यात्रियों की और अच्छी सेवा देने के लिए भारतीय रेल ब्यूरो रेलटेल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से देश के 400 रेलवे स्टेशनों व रेल गाड़ियों पर मनोरंजन सेवा देगा।
इस लक्ष्य को साकार करने के लिए भारतीय रेल ब्यूरो वाईफाई हॉटस्पॉट के जरिए यात्रियों के लिए मनोरंजन के प्रोग्राम डॉनलोड करेगा। इससे यात्री रेलगाड़ियों में यात्रा करते हुए आसानी से मनोरंजन के प्रोग्राम सुन सकेंगे। साथ ही भारतीय रेल ब्यूरो ने सोंग स्टोरेज की स्थापना करने की योजना भी बनायी, जो 1000 रेल गाड़ी ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम में उपलब्ध होगा। यात्री इंटरनेट के जरिए इस सोंग स्टोरेज से अपने मनपसंद गाने ढूंढ सकेंगे। आंकड़े बताते हैं कि हर साल भारतीय रेल ब्यूरो इस योजना से करीब 1 अरब रूपये की आमदनी कर सकेगा।
भारतीय रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हाल में रेलटेल का फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क भारत में सबसे बड़ा विश्वसनीय नेटवर्क है। प्रारंभिक तौर पर भारत के हवाई अड्डों व रेलवे स्टेशनों में प्रदत्त मनोरंजन प्रोग्राम ऑनलाइन नहीं थे। यदि यात्री डॉनलोड करना चाहते, तो पैसे देने पड़ते थे।
भारतीय रेल मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 2014 से 2015 के बीच कुल 8.2 अरब यात्री रेलगाड़ी से सफर करते थे। भारतीय रेल मंत्रालय गैर टिकट आमदनी के अनुपात को हालिया के 5 प्रतिशत से विश्व को औसत स्तर यानी 10-20 प्रतिशत तक बढ़ाने की कोशिश करता रहा था।
परिचय के अनुसार भारतीय रेल ब्यूरो अगले साल के 31 मार्च से पहले देश के 2175 रेलवे स्टेशनों के 1 लाख स्क्रीन पर उच्च विज्ञान व तकनीक इंटरनेट के लिए विज्ञापन करने में संलग्न रहा है। भारतीय रेल ब्यूरो के एक टेस्ट के रूप में यह योजना रेल यात्रियों के अनुभवों में बड़ा सुधार कर सकेगी।
हाल में जी मीडिया ग्रुप तथा अन्य कंपनियों ने इस परियोजना के प्रति गहरी रूचि दिखायी है। यदि हरेक यात्री के पास वाईफ़ाई जोड़ने वाले स्मार्ट फ़ोन हो, तो मनोरंजन के प्रोग्राम बहुत स्वागत होंगे। एक बार लोग इसका अच्छा अनुभव हासिल कर लें, तो निरंतर इस्तेमाल करते रहेंगे।