Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-10-09
    2016-10-09 19:45:45 cri

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस सेगमेंट में सबसे पहले बताता हूं कि ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करने हार्ले डेविडसन पर पहुंची लड़की, देखते रह गए लोग!

    दोस्तों, चीन में एक लड़की ने प्यार की चाहत में कुछ ऐसा किया, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, यह लड़की ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करने हार्ले डेविडसन पर पहुंची लड़की, देखते रह गए लोगपर आई और एक लड़के को शादी के लिए प्रपोज किया। उसने लड़के को कहा कि अगर वो उससे शादी करता है तो वह उसे हार्ले डेविडसन के साथ-साथ फ्लैट भी देगी। लड़की की जिद के आगे लड़का हार गया और उसने शादी के लिए हां कह दी।

    ये लड़के प्रपोज करने वेडिंग ड्रेस में मार्किट पहुंची थी। इस नजारे को देख कपल के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस कपल की कई तस्वीरें खींची और वीडियो बनाई। सोशल मीडिया पर भी ये प्रपोजल खबू चर्चा में है। बताया जाता है कि लड़की के पेरेंट्स बिजनेस करते हैं और ये विदेश से पढ़ाई कर हाल ही में देश लौटी है।

    सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि 54 सालों से गुफा में रह रहा ये कपल, इधर ही की 4 बच्चों की परवरिश!

    दोस्तों, चीन में रहने वाले कपल लियांग जिफु और ली सुइंग पिछले 54 सालों से गुफा में रह रहे हैं। इस कपल ने गुफा में रहते हुए ही अपने चार बच्चों की परवरिश की। जानकारी के मुताबिक, साउथ वेस्ट चीन के नैचोंग सिटी में रहने वाला ये कपल घर किराए पर नहीं ले सकता था, क्योंकि उनके पास किराया देने के पैसे नहीं थे। इसलिए दोनों ने वहीं बने एक गुफा में रहने का फैसला किया।

    54 साल बाद अब इस कपल ने गुफा में 3 बेडरूम, एक किचन और लिविंग रूम बना लिया है। 81 साल के लियांग जिफु और 77 साल की ली सुइंग ने शादी के 3 साल बाद ही इस गुफा को अपना घर बना लिया था। उस समय इस कपल के अलावा तीन और परिवार भी यहां रहते थे। पर अब सिर्फ यही कपल यहां रहता है।

    इस गुफा के लिविंग रूम में एक टीवी भी मौजूद है। उन्हें गुफा में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की जाती है। इतना ही नहीं, ये कपल गुफा के पास ही खेती-बाड़ी करके जिंदगी गुजार रहा है। लोकल अथॉरिटीज ने कई बार इस कपल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन इन्होंने मना कर दिया। कपल का कहना है कि ये गुफा गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म रहती है, इसलिए वो कहीं नहीं जाएंगे।

    अखिल- दोस्तों, अब मैं जो खबर बताने जा रहा हूं वो सुनकर आप जरूर ढंग रह जाएंगे। वो यह है कि आसमान से गिरा चांद और दहशत में आ गये लोग

    दोस्तों, चीन के 福州 शहर में आसमान से चांद जैसी विशालकाय वस्तु जमीन पर गिरी जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। पहली नजर में देखने पर यह वस्तु हू-ब-हू चांद जैसी नजर आ रही है। दरअसल चांद जैसा दिखना वाला यह एक मून बैलून था। ये बैलून कभी शहर की सड़कों पर लुढ़कता हुआ कभी कार तो कभी मोटरसाइकिल के ऊपर से निकल जाता। गनीमत रही कि इस विशालकाय बैलून के कारण किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय बना हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर भी इस विशालकाय बैलून का वीडियो वायरल हो रहा है।

    सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि यहां नदी के ऊपर बहती है नदी!

    दोस्तों, आपने कई ब्रिजों के बारे में सुना होगा या फिर कई ब्रिज देखें होंगे लेकिन क्या आप ऐसे ब्रिज के बारे में जानते है, जहां नदी बहती है। जी हां, जर्मनी के मैगडेन शहर में नदी के ऊपर एक ऐसा ब्रिज है, जिसमें नदी बहती है। साथ ही छोटे बड़े जहाज भी चलते है। इस ब्रिज के ऊपर की नदी शहर के बाहर एल्बे नदी में जाकर मिलती है। यह ब्रिज को मैगडेन वाटर ब्रिज के नाम से जाना जाता है।

    इस ब्रिज को 2003 में बनाया गया था। जहाजों के चलने के लिए ये दुनिया का सबसे लंबा जलमार्ग है, जोकि लगभग 1KM लंबा है। मैगडेबर्ग शहर के बाहर हवेल और मिटेलैंड नहरे विपरित दिशाओं में बहती थी इसलिए इन नहरों को एक साथ मिलाकर नदी के ऊपर से ब्रिज के द्वारा ले जाया गया और शहर से काफी दूर एल्बे नदी में मिला दिया गया। इसी के कारण ही जहाजों के लिए नया रास्ता बना। इस ब्रिज को बनाने का काम सन् 1930 में ही शुरू करना था लेकिन दूसरे विश्वयुद्ध के कारण ब्रिज का काम पूरा नहीं हुआ। साल 1997 में इस ब्रिज को बनाना का काम फिर से शुरू हुआ और 2003 में ये पूरा हुआ।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है कुएं का मेंढक

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, दो टैडपोल यानि मेंढक के बच्चे एक कुएं में बड़ी मस्ती से घूम रहे थे। दोनों अपनी पूंछ हिलाते और बाकी मेंढकों को अपना खेल दिखाते। उनकी शैतानियाँ देखकर एक वयस्क मेंढक बोला, "जितनी पूंछ हिलानी है हिला लो, कुछ दिन बाद ये गायब हो जायेगी।"हा-हा-हा...", ये सुनकर बाकी मेंढक हंसने लगे। दोनों टैडपोल फ़ौरन अपनी माँ के पास गए और उस मेंढक की बात बताते हुए बोले, "माँ, क्या सचमुच हमारी पूंछ गायब हो जायेगी?" "हाँ!", माँ बोली, "यही प्रकृति का नियम है, जब हम पैदा होते हैं तो हमारी छोटी सी पूंछ होती है पर समय के साथ हम विकसित हो जाते हैं, ये पूंछ गायब हो जाती है और हमारे पैर निकल आते हैं, तब हम कुएं के बाहर भी जा सकते हैं, लम्बी छलांगे मार सकते हैं और स्वादिष्ट कीड़े-मकौड़े खा सकते हैं।"

    माँ की बात सुनकर पहले टैडपोल ने मन ही मन सोचा, "इससे पहले की पूंछ गायब हो मैं और मस्ती कर लेता हूँ, तालाब के कई चक्कर लगा लेता हूँ और एक से बढ़कर एक करतब दिखाता हूँ।"और ऐसा सोच कर वह दुबारा मस्ती से घुमने लगा। वहीँ दुसरे टैडपोल ने सोचा, "जब ये पूंछ एक दिन गायब ही हो जानी है तो इससे खेलने और मौज-मस्ती करने से क्या फायदा, जब पैर निकलेंगे तब मौज की जायेगी।", और वह कुएं के एक हिस्से में गुमसुम सा रहने लगा। फिर एक दिन वो भी आया जब दोनों टैडपोल मेंढक में विकसित हो गए। दोनों काफी खुश थे और फैसला किया कि वे तालाब से निकल कर बागीचे में सैर करने जायेंगे।

    पहला मेंढक किनारे पे पहुंचा और तेजी से छलांग लगा कर बाहर निकल गया। वहीँ दुसरा मेंढक छलांग लगाने की कोशिश करता पर लगा ही नहीं पाता, मानो उसके पैरों में जान ही ना हो! वह घबराया हुआ वापस अपनी माँ के पास पहुंचा और घबराते हुए बोला, "मेरे पैर काम क्यों नहीं कर रहे। मेरा भाई तो बड़े आराम से छलांग लगा कर बाहर निकल गया पर मैं ऐसा क्यों नहीं कर पा रहा ?"

    माँ बोली, "बेटे, ये तुम्हारी वजह से ही हुआ है, तुमने ये सोचकर की एक दिन पूंछ चली ही जानी है उसका इस्तेमाल ही बंद कर दिया और चुप चाप कोने में पड़े रहने लगे। मेरे समझाने पर भी तुम नहीं माने और इसी वजह से तुमहरा शरीर कमजोर हो गया, जिन अंगो का विकास ठीक से होना चाहिए था वो नहीं हो पाया और अब जिन पैरों का तुम इतने दिनों से इंतज़ार कर रहे थे वे भी बेकार निकल गए। मुझे अफोस है पर अब तुम्हे अपनी पूरी ज़िन्दगी कुएं का मेंढक बन कर ही बितानी होगी!

    दोस्तों, कई बार इस वक्त जो हमारी life में हो रहा है वो हमें बड़ा बेकार लगता है. जैसे की हमे लगता है College की पढाई का क्या मतलब है, इसे क्यों करें ? और हो सकता है आगे चल कर वाकई में इसका कोई सीधा use न हो पर पढाई करने में हम जो मेहनत करने की आदत डालते है, problems solving skills develop करते हैं, वो कहीं न कहीं आगे भी हमारी लाइफ को बेहतर बनाती हैं।

    इसलिए आज के काम से इसलिए बचने की कोशिश मत करिए कि बाद में आपके ये काम नहीं करना है, बल्कि उस काम को enjoy कीजिये, उसे और अच्छे ढंग से करने का प्रयास करिए। तभी आपकी स्किल्स का विकास हो पायेगा और आपकी strengths develop हो पाएंगी और जब future में आपको कुछ कर दिखाने की opportunity मिलेगी तो आप सचमुच वो काम कर पाएंगे। वरना उस दुसरे मेंढक की तरह आप भी अपनी limited abilities के साथ कुएं के मेंढक बनकर ही रह जायेंगे!

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी। शीर्षक है"कुएं के मेंढक"। उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'तुतक तुतक तूतिया '

    (Music)

    अखिल- वासु भगनानी की फिल्म 'तुतक तुतक तूतिया'इस शुक्रवार को रिलिज हो गई है। इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है अभिनेता सोनू सूद ने और उनके साथ इस फिल्म के को-प्रोडूसर सोनाली सूद और दीपशिखा देशमुख भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर हैं विजय। इस फिल्म में दो हीरो है। जी हाँ डांस गुरु व अभिनेता प्रभुदेवा और सोनू सूद इस फ़िल्म के मुख्य हीरो होंगे। वहीं इस फिल्म में बाहुबली की एक्ट्रेस तम्मना भी हैं। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी बेस्ड फिल्म होगी। आइए.. सुनते हैं इस फिल्म का प्रोमो...

    (Trailor- Tutak Tutak Tutiyaa)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म'तुतक तुतक तूतिया'का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    1. टीचर ने पूछा : सबसे चतुर जानवर कौन है? पप्पू : हिरन

    टीचर : वो कैसे ? पप्पू : इसने सतयुग मेँ राम को फँसाया और कलयुग में सलमान को (हंसी की आवाज)

    2. स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था! सुरेश ने देखा और जोर-जोर से चिल्लाते हुये भागा! कल छुट्टी है! कल छुट्टी है! (हंसी की आवाज)

    3. पति :- "मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना..." पत्नी :- "ठीक है..!!!"

    पति ने 10 मिनट बाद पूछा "मेरी शर्ट प्रेस हो गई..." पत्नि :- "नहीं...."

    पति :- " क्यों...!!!!!" पत्नी :- " उल्टी नहीं आ रही है..." (हंसी की आवाज)

    4. Employee : सर गणपती के लिए कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए

    Boss: छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी... "ये बताओ कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा??"

    Employee : सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को गणपती की छुट्टी नहीं दी होगी

    Boss: कितने दिन की छुट्टी चाहिये... (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040