Web  hindi.cri.cn
    पर्यावरण प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
    2016-09-19 14:11:20 cri

    लंबे समय तक प्रदूषित हवा में सांस लेने से रक्त धमनियों सख्त होती जाती हैं जिससे हृदयाघात का खतरा बढ़ जाता है

    हम सब जानते हैं कि लंबे समय तक प्रदूषित हवा में रहने से हृदय संबंधित बीमारियां होती हैं और इसकी मुख्य वजह है वायु प्रदूषण के कारण रक्त धमनियों में जमती धूल की परतें, जो एक समय के बाद हृदय में रक्तप्रवाह को रोकने लगती हैं

    विज्ञान पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से हजारों अमेरिकी लोगों पर किये गये एक अध्ययन से पता चला है कि अमेरिका के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में रहनेवाले लोगों को कम प्रदूषित इलाकों में रहनेवाले लोगों की अपेक्षा हृदय संबंधी अधिक समस्यायें हुई

    पूर्व में प्रकाशित अध्ययनों में धूल कणों और हृदय संबंधी बीमारियों का संबंध देखा जाता रहा है हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि यह प्रदूषण हृदयसंबंधी बीमारियों को किस प्रकार बढ़ाता है इससे पहले इस संबंध में कम अध्ययन किया गया था और सभी अन्य उद्देश्य के लिए जुटाये गये आंकड़ों पर ही आश्रित रहते थे

    अब वायु प्रदूषण के अध्ययन और 10 साल तक अमेरिका के छह राज्यों में 6000 से अधिक लोगों पर किये गये महामारी विज्ञान संबंधी अध्ययन के बाद पता चला है कि मानक से कम प्रदूषण होने के बावजूद भी वायु प्रदूषण सांस और धमनियों संबंधी बीमारी को बढ़ावा देता है इस स्थिति में धमनियां सख्त भी होती जाती हैं जिससे हृदयाघात का खतरा बढ़ जाता है

    अनुसंधानकर्ताओं ने लगातार सिटी स्कैन द्वारा हृदय की धमनियों में कैल्सियम के जमाव का पता लगाया और प्रत्येक प्रतिभागी के घर के पास प्रदूषण का भी आकलन किया

    शोधकर्ता डॉक्टर जॉयल कॉफमैन के मुताबिक यह शोध हमें यह बताता है कि कैसे जैविकी कारणों द्वारा वायु प्रदूषण के कारण हृदय संबंधी बीमारियों को बढ़ावा मिलता हैयह शोध पूरे विश्व में वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित होगी

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040