Web  hindi.cri.cn
    गर्मिंयों में ज्यादा वर्कआउट करना हानिकरक हो सकता है
    2016-09-12 14:29:36 cri

    गर्मिंयों में डीहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है और वर्कआउट या आउटडोर एक्टिविटी करते हुए तो यह सबसे बड़ी चुनौती बन जाता हैफिजिकल एक्टिविटी करने पर गर्मी के कारण पसीना अधिक आता है नतीजतन, शरीर में पानी और इलेक्ट्रॉलाइट की कमी हो जाती है शरीर की सामान्य फंक्शनिंग के लिए पानी और इलेक्ट्रॉलाइट्स का संतुलन बना रहना जरूरी होता है इसके असंतुलन से चक्कर आना या बेहोश होने जैसे लक्षण दिखाई देते हैंकुछ सावधानियां बरती गई तो ऐसी स्थिति से बच सकते हैं

    सुबह-सवेरे : गर्मिंयों में वर्कआउट करने के लिए सुबह का समय ही सबसे सही होता है सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे के बीच फिजिकल एक्टिविटी करने से बचें, क्योंकि दिन के इस समय में गर्मी सबसे ज्यादा होती है हां यदि आप दिन के समय होने वाले किसी विशेष ईवेंट की ट्रेनिंग कर रहे हो तो बात अलग है ऐसी विशेष तैयारी किसी कुशल ट्रेनर की निगरानी में ही करें

    गर्मी : गर्मी से बचने के लिए अपने साथ आप छाता जरूर रखेंयदि ये न हो सके तो हाथ में अखबार को आप धूप से बचने के लिए अपने सर पर रख सकते हैं अखबार आपके पढ़ने के काम भी आएगा और धूप से भी बचाएगा

    हायड्रेशन : घर से निकलने के पहले एक-दो गिलास पानी जरूर पीएं पानी की बॉटल और ग्लूकोज व इलेक्ट्रॉलाइट पॉवडर साथ लेकर निकलें हर 15-20 मिनिट में एक-एक घूंट पानी जरूर पीएं ताकि शरीर में नमी बनी रहे एक्टिविटी के बाद रिलैक्स करें और फिर एक-दो गिलास पानी पीएं

    सनस्क्रीन : वर्कआउट के लिए निकलने से कम से कम आधा घंटा पहले सनस्क्रीन लगा लें त्वचा पर धूप का असर कुछ ही मिनटों में हो सकता है, नतीजा सनबर्न और हीट रैश आदि परेशानियां सनस्क्रीन इस समस्या से निपटने के लिए काफी सहायक होती है

    क्या पहनें : हल्के रंग के कॉटन फैब्रिक्स चुनें हल्के रंग गर्मी से बचने में मददगार होते हैं कॉटन फैब्रिक पसीना सोख लेते हैं और काफी आरामदायक होते हैं

    ध्यान दें : अपनी क्षमता से अधिक काम न करेंमितली, थकान या आंखों में अंधेरी छाने की स्थिति में रिलैक्स करें

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040