Web  hindi.cri.cn
    चीनी मशहूर पोप स्टार वांग फेई
    2016-08-29 14:27:55 cri

    चीनी मशहूर पोप स्टार गायिका वांग फेई का जन्म चीन की राजधानी पेईचिंग में हुआ । पिछले शताब्दी के आठवें दशक में वे चीन की हांगकांग प्रशासनिक क्षेत्र गय । उन के गाना अपनी विशेष शैली होते हैं जो उन का नकल करना मुश्किल है । और उन की आवाज़ बहुत विशेष भी है । इस लिए हांगकांग में ही नहीं , चीन की मुख्य भूमि और थाई वान में उन के बहुत दीवाने हैं । उन की आवाज़ सुनकर लोगों को एहसास हुआ कि वे बहुत दूर से गाना गा रही हैं , जैसे सपनों की आवाज़ ।

    बहुत सुंदर नहीं होने के बावजूद वांग फेई भारी प्रतिभाशीली हैं । वे कभी कभी अपने गीत स्वयं लिखते हैं और अपने एलबम जारी के समय वे कभी कभी रंगबिरंगे वस्त्र पहनकर आश्चर्यचकित मेकअप करते हैं । इस लिए जब उन का एक नया एलबम निकल आया , तो लोग उस का विशेषता की प्रतिक्षा में हैं ।

    चीनी भाषा के अवावा , वांग फेई को अंग्रेज़ी और चीन के क्यांग तुंग प्रांत की स्थानीय केली आती है । जब वांग फेई हांग कांग गयी उन की अंग्रेज़ी और क्वांग तुंग केली अच्छी नहीं थी । गायिका के रूप में कोई हांग कांग रहते समय , अगर वह अंग्रेज़ी एवं क्वांग तुंग केली नहीं बोलती , तो कला जगत में उस का विकास नहीं हो सकता । इस लिए हांग कांग पहुंचकर वे महनत से क्वांग तुंग केली सीखने लगी , और अंग्रेज़ी सीखने के लिए विदेश गयी । अंत में अपनी कोशिशों से उन्हें इन दोनों भाषाएं को आती हैं ।

    दोस्तो , क्या आप जानते हैं कि चीनी कैलेंटर के अनुसार हर वर्ष की शुरूआत में चीनी लोग एक विशेष त्योहार यानि वसंत त्योहार मनाते हैं । इस त्योहार की शुरूआत में चीन के केंट्रीय टी.वी. स्टेशन एक भव्य समारोह आयोजित होता है। इस में कला जगत के बहुत ज़्यादा जाने-माने अभिनेता-अभिनेत्री समूचे चीनी लोगों के लिए चार घंटों तक प्रोक्राम प्रस्तुत करते हैं । जो अभिनेता-अभिनेत्री को इस समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण किया जाता है उसे जाहिर है कि वह अभिनेता-अभिनेत्री चीन में बहुत सुप्रसिद्ध है । इस लिए सभी अभिनेता -अभिनेत्री इस समारोह की भागीदारी को अपने गौरव समझता है । वर्ष 1998 के वसंत त्योहार के लिए आयोजित समारोह में वांग फेई ने भी निमंत्रण पर भाग लिया । उन्होंने चीन की एक और प्रसिद्ध गायिका नाईन के साथ समारोह में एक गीत प्रस्तुत किया । और वर्ष 1998 में यह गीत बहुत लोग प्रिय रहा ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040