Web  hindi.cri.cn
    थ्येनशान पर्वत और थ्येनछी झील की सुन्दरता
    2016-08-15 16:09:25 cri

    उत्तर पश्चिमी चीन में स्थित सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में सर्दियों के मौसम में प्रायः भारी बर्फबारी होती है , जिस से प्रदेश की विशाल भूमि पर सफेद चादर सा आच्छादित दिखता है । सिन्चांग की सर्दियों में प्रदेश का सब से मशहूर पहाड़ थ्येनशान पर्वत का नजारा बहुत अद्भुत और मनोहक है , पर्वत पर एक विशाल झील भी है , जिस के शीतकालीन सौंदर्य से बड़ी संख्या में पर्यटक आकर्षित होते हैं । अब आप भी मेरे साथ थ्येन शान पर्वत की झील का अनोखा शीतकालीन सौंदर्य देखने जाए।

    थ्येनशान पर्वत की झील पर्वत श्रृंखले के बीच में स्थित है । वह एक प्राकृतिक पहाड़ी तालाब है , जो प्रदेश की राजधीनी ऊरूमुची से कोई सौ किलोमीटर दूर । सुबह हम ऊरूमुची से रवाना हो कर एक्सप्रेस हाई वे पर पूर्व की दिशा में करीब एक घंटे चले , तो थ्येनशान पर्वत की तलहटी पर पहुंच गए । वहां से हमारी गाड़ी पहाड़ों पर निर्मित घूमावर सड़क पर धीमी गति से ऊर्ध्वगामी जाने लगी , सड़क के किनारे आच्छादित सफेद बर्फ धूप में यों चमक रही है, मानो पहाड़ पर दुधिया वस्त्र पहना हुआ हो । सफेद बर्फ के बीच खड़े सदाबाहर देवदार पेड़ और ज्यादा आलिशान और प्रतापी लगते हैं ।

    थ्येनशाव पर्वत की झील समुद्र सतह से दो हजार मीटर ऊंचाई पर है , चारों ओर पहाड़ों से घिरी झील दूर निकट की बर्फीली पर्वत चोटियां एक दूसरे की सुन्दरता में चार चांद देते हैं । पर्वत की गहरी घाटी में एक छोटी गोलाकार तालाब देखने को मिली , जो परिधि में सिर्फ दसियों मीटर बड़ी है , उसे छोटी थ्येन छी अर्थात छोटा स्वर्ग तालाब कहलाता है । उस के पानी की हिम राशि इतनी स्वच्छ और पारदर्शी है , देखने में मानो एक विशाल बिल्लौरी टुकड़ा लेटा हुआ हो । गर्मियों के समय छोटा स्वर्ग तालाब के किनारे पर खड़ी ऊंची ऊंची पर्वती चट्टान से दसियों मीटर लम्बा जलप्रताप जो गिरता है , वह लोगों के दिल को झंझोर देता है ।

    पहाड़ी सड़क पर ऊपर की ओर चलते हुए हमें सड़क की दोनों ओर नाना आकृतियों में बर्फीली कलाकृतियां भी देखने को मिलीं । अंत में हमारी गाड़ी एक खुली जगह पर रूकी , जहां हर तरफ खुला हुआ नजर आया और आंखों के सामने है वह विश्वविख्यात थ्येन शान पर्वत की झील यानी थ्येनछी दिखाई पड़ी ।

    थ्येनछी झील अर्धचंद्राकार में है , जिस का क्षेत्रफल पांच वर्गकिलोमीटर है । सर्दियों में थ्येनछी झील हिमाच्छादित हुई है , पगपग पर सफेद बर्फ है , ताजा शीत वायु है और खुला नीला आकाश है , जिस के वातावरण में हमारा चित्त अपार प्रसन्न हो गया । झील के आसपास के क्षेत्र में रहने वाली सुश्री चांग वुन फिन ने हमें बताया कि शीत व ग्रीष्म कालीन थ्येन छी झील का सौंदर्य अलग अलग होता है ।

    थ्येनछी झील पर शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन दृश्य बिलकुल अलग होता है । मैं शीतकाल में बनायी गई बर्फ की कलाकृतियां ज्यादा पसंद करती हूं , देखो , बर्फ से ढका पर्वत कितना अनूठा है , बड़ा सुन्दर और आकर्षक है ।

    सुश्री चांग ने हमें बताया कि गर्मियों के दिन थ्येन छी झील का पानी बहुत स्वच्छ और शीतल है , झील के तटों पर जंगली फुलों का बहार होता है , पेड़ छायादार वातावरण देते हैं , जो विश्राम के लिए अत्यन्त काबिला है । लेकिन सर्दियों के दिन थ्येन शान पर्वत की चोटी पर जब झील का नजारा लेते , तो उस का सुन्दर दृश्य बड़ा आनंद मुहैया कराता है।

    सर्दियों के मौसम में थ्येन शान पर्वत पर आरोहन का खेल बहुत प्रभावावेग और मजेदार है । हमारे वहां पहुंचने के दिन सुबह दो सौ से ज्यादा लोग पर्वत पर चढ़े , सुश्री वांग श्वए भी उन में है, वह झील के पास खड़ी पर्वत चोटी पर आरोहित हुई , पर्वतारोहन सुबह दस बजे से शुरू और साढ़े ग्यारह बजे समाप्त हुआ । सुश्री वांग श्वए ने नौवां नम्बर पाया , वे बड़ी खुश हुई और इस खेल को बहुत हितकारी समझती है । वह कहती हैः

    पर्वतारोहन से हमारा शरीर तो मजबूत हो गया , अलग से रास्ते के सुन्दर नजारे देखने का मौका भी मिला । यह एक अच्छा खेल है । सर्दियों में वहां वायु ताजा और साफ है और हमें एक विशेष शीतलता महसूस हुई , मैं बड़ी खुशी के मुड में हूं , पर्वतारोहन के रास्ते पर जो पेड़ मिले , उन पर बर्फ लटकाए हुई है , यह एक अलग ढंग का आनंद है ।

    थ्येनशान पर्वत के प्राकृतिक सौंदर्य और थ्येनछी झील की मोहकता ने पर्यटकों को इस कदर आकृष्ट कर दिया है कि बहुत से लोग इस अनोखी खूबसूरत को कैमरों में उतारना नहीं छोड़ना चाहते हैं । सर्दियों के दिन भी थ्येन छी झील के सौंदर्य को फोटो बनाने का बेहतर मौका है । फोटोग्राफ के प्रेमी श्री वांग ची छ्यांग ने हमें बतायाः सर्दियों में थ्येनछी का दृश्य अद्भुत उत्तम है , यहां के बेशुमार नजारे असाधारण खूबसूरत है । खास तौर पर थ्येन छी झील का क्षेत्र सर्दियों में भी ठंडा नहीं है , उस का तापमान घूमने , खेलने तथा फोटो खींचने के काबिला है , यहां बड़ी मात्रा में सुन्दर चित्र खींचे जा सकते हैं । उदाहरण के लिए झील का समग्र दृश्य बहुत सुन्दर है और बर्फ से ढकी झील और अधिक आकर्षक है ।

    सर्दियों में जब थ्येन छी झील के पानी से बर्फ बनी , तो वह बेहद मजबूत हो गयी , जिस पर स्केटिंग का खेल खेलना बड़ा मजेदार है , अब झील पर हिम मोटर गाड़ी का इंतजाम भी होता है , उसे चला कर चिकनी व चमकदार बर्फ पर दौड़ने का एक अलग आनंद महसूस होता है , फिर सर्दियों का शीतल वायु और खूब खिली हुई धूप दूसरे स्थानों में बहुत कम मिलते हैं ।

    थ्येन छी झील चारों ओर से पहाड़ों से घिरी हुई है , झील घाटी क्षेत्र में जीव जंतु , वनस्पतियां और मछली पक्षी प्रचूर मात्रा में उपलब्ध होते हैं । झील के निकट घास मैदान में गाय बकरी चरते दिखाई देते हैं , बर्फीली पहाड़ों पर स्नॉ लुटस तथा स्नॉ कुक्क जैसे दुर्लभ मूल्यवान पौधे और जंगली पक्षी मिलते हैं , चीड़ की जंगल में जगह जगह कुकुमर्ता जैसी स्वास्थ्य पोषक वनस्पतियां हैं , पहाड़ी वादि में दुलर्भ जंगली जानवर और चिड़ियां हैं और झील के पानी में मछलियां और जल पक्षियां प्रचूर मात्रा में प्राप्त होती हैं । चारों ओर ऊंची खड़ी पर्वत चोटियों पर आधुनिक युग की हिम नदियां हैं और भूमि के भीतर तांबा , लोह और अभ्रक तरह तरह की किस्मों के खनिज्य गर्भित हैं ।

    थ्येन शान पर्वत के घास मैदान में रहने लाली कजाख जाति की रीति रिवाज भी लोगों को बरबस आकृष्ट करती है । कजाख जाति के लोग घूमांतू जीवन बिताते हैं , जहां घास और पानी का अच्छा वातावरण होता है , वे वहां गाय घोड़ा चराने जाते हैं । कजाख लोग गाने के शौकिन हैं और उन के बीच अनगिनत लोक कथाएं प्रचलित होती हैं । इस तरह थ्येन शान पर्वत और झील के क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य और अनूठी मानवीय संस्कृति साथ साथ देखने को मिलती हैं ।

    अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों और अनोखी सांस्कृतिक विशेषता ने बहुत से फिल्मनिर्माताओं को भी अपनी ओर खींचा है । इधर के सालों में बहुत से टीवी धारावाहिकों और प्राचीन चीनी कुंफू संबंधी फिल्मों की शुटिंग थ्येन शान पर्वत पर की गई है , जो चीनी दर्शकों में काफी लोकप्रिय हुई हैं ।

    थ्येनछी दर्शनीय क्षेत्र की प्रबंधन कमेटी के प्रधान श्री रन वुनचे ने हमें बताया कि इन सालों में थ्येनछी झील का दौरा करने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि होती गई । उन्हों ने कहाः इस का कारण यह है कि थ्येनशान पर्वत और थ्येनछी झील का प्राकृतिक दृश्य लोगों को चित्त प्रसन्न कर देते हैं । यहां की विशेष सांस्कृतिक परम्परा , खास कर कजाख जैसी अल्पसंख्यक जातियों की अनोखी रीति रिवाज लोगों को अलग अनुभूति देती हैं और चीनी प्राचीन कुंफू की फिल्म बनाने का अच्छा वातावरण देती है । इस के अलावा यहां पर्यावरण संरक्षण भी बहुत अच्छा है , जिस के चलते स्केटिंग जैसे बर्फ से जुड़े खेल आयोजित किए जा सकते हैं । पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए भी अच्छा बंदोबस्त होता है ।

    हां , थ्येन छी झील के हर प्राकृतिक दृश्य में कुदरती सृष्टि की दिव्य शक्ति और करिश्मा झलकती है । विशेष कर सर्दियों के दिन,यहां शांति , मुक्ति , स्वच्छ वायु , नीला आसमान , सफेद बादल तथा हिम पर्वत के मिश्रित सौंदर्य ने लोगों को यह अनूभव दिलाया है , मानो वे देव लोक में पधारे हों । घनी पहाड़ी जंगल से जो पक्षियों की कलरव आती है , वह लोगों का मानस शुद्ध कर स्वर्ग लोक पहुंचा देती है ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040