Web  hindi.cri.cn
    नींद और थकावट आने पर ध्यान दें दो
    2016-08-11 10:34:36 cri

    जब आपके शरीर को आराम करने की सख्त जरूरत हो तो अपने आप को जगाए रखना गलत बात है पर्याप्त नींद लेना सेहत के लिए जरूरी है

    पर्याप्त नींद लेना सेहत के लिए जरूरी है पर्याप्त न सो पाने या रात भर पार्टी में व्यस्त रहने पर शायद आपको थकावट और नींद आने पर कुछ उपायों की आवश्यकता पड़े जब आपके शरीर को आराम करने की सख्त जरूरत हो तो अपने आप को जगाए रखना गलत बात हैलेकिन कई बार हमें बहुत आवश्यक कार्य करने होते हैं तो हमें जागना ही पड़ता है चाहे जो भी हो. नींद आने और थकावट महसूस करने पर जागते रहने के लिए सुझाए गए इन उपाय करने पर नींद से उभरा जा सकता है

    पानी ज्यादा पीएं : अगर आपके शरीर में पानी की कमी होगी तो आप ज्यादा थकान महसूस करेंगे. वैसे भी हर दिन पर्याप्त पानी पीना चाहिए लेकिन नींद आने और थकान लगने पर जागते रहने के लिए थोड़ा ज्यादा पानी पीना चाहिए. गर्मी के दिनों में थोड़ा सा ठंडा पानी पीने से आप जागृत महसूस करेंगें और थकावट में ज्यादा चौकन्ने रहेंगे

    सूर्य का प्रकाश : सूर्य का प्रकाश तुरंत और प्रभावशाली रूप से मूड को ठीक करता है. यह विटामिन-डी के उत्पादन को प्रेरित करता है और मौसम के कारण होने वाले मूड में बदलाव से बचाता है जब आपको नींद आ रही हो तो सूर्यप्रकाश जागते रहने में सहायक है. अपने पदरे को खोलें और सूर्य के प्रकाश को अंदर आने दें

    गहरी-गहरी सांसें लें : सांस लेने की यह विधा जागते रहने में सहायक है. अपनी नाक से सांसों को अंदर-बाहर छोड़ें तथा अपने पेट को डायफ्राम की तरफ खींचें. बेहतर परिणाम के लिए इसे शीघ्रता से करने का प्रयास करें इसे आप भोजनावकाश में भी कर सकते हैं

    हर 30 मिनट में क्रियाशील हो जाएं : पूरा दिन कंप्यूटर या टीवी के सामने रहने से आप और भी थकान और नींद महसूस करेंगे. जागते रहने के लिए आपके शरीर को क्रियाशील रहने की आवश्यकता होती है दिन भर कहीं ज्यादा तरोताजा रहने के लिए हर तीस मिनट पर उठकर अपने पैरों को खींचें

    तेज धुन का संगीत सुने : तेज धुन का संगीत सुनने से आपके पैर थिरकने लगेंगे जिसेस बिना समय गवाएं आप चौकन्ने हो जाएंगे मंद प्रकार के संगीत से परहेज करें क्यों शास्त्रीय संगीत से आपको और भी नींद आ सकती है

    थोड़ी झपकी ले लें : नींद आने और थकावट महसूस करने पर जागते रहने के लिए झपकी लेना सबके लिए नहीं है, लेकिन यह कारगर है. चाहे यह केवल 10 से 15 मिनट की ही हो लेकिन यह चमत्कारी होता है हलांकि कुछ लोगों को झपकी के बाद और नींद आती है. झपकी के बाद नींद का अहसास दूर होने में 35 मिनट तक का समय लग सकता है

    ताजी हवा : जब आपको नींद आ रही हो तो जागते रहने के लिए ताजी हवा की गहरी सांस की शायद कहीं ज्यादा फायदेमंद होगी अगर आप काम पर हैं तो खिड़कियों को खोलें या फिर ब्रेक में या भोजनावकाश में बाहर निकलें. अगर आप कार में हैं तो खिड़कियों को खोल कर अंदर की हवा को तरोताजा करें

    थोड़ा टहलें : बैठे रहने से नींद नहीं जाती है जब आपको नींद आए तो आपके चाहे कितने ही काम पड़े हों थोड़ा टहल कर आएं यह नींद आने और थकावट महसूस करने पर जागते रहने में बहुत कारगर है अगर आप काम पर हैं और बहुत दूर जाना मुमकिन न हो तो कुछ पेय बनाएं या फिर अपने सहकर्मी के पास तक जाएं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040