अब छिंग ख़ पर्यावरण संरक्षण कंपनी मुख्यतः तीन क्षेत्रों में व्यापार करती है, यानी औद्योगिक प्रदूषित जल का निपटारा, विदेशी उत्पादों का अभिकर्ता और उपकरण का स्वतंत्र अनुसंधान और विकास। स्वनिर्मित उपकरण का व्यापार कंपनी के कुल व्यापार का 40 प्रतिशत तक पहुंचा है। उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार उपकरणों का अनुसंधान और उत्पादन करना लागत को बढ़ाता है, इसके बावजूद क माओश्यू और उनका दल फिर भी इसपर कायम हैं।
"शुरुआती दिनों में हम उत्पादन का काम कुछ निश्चित कारखानों को दिया करते थे, लेकिन उत्पादों में अक्सर समस्या नज़र आती थी। बाद में हमने ख़ुद अनुसंधान, बिक्री और बिक्री के बाद की सेवा मुहैया करवाने का फैसला किया। हमने मकान का किराया दिया, कर्मचारियों की भरती की और स्व उत्पादन शुरू किया। जुलाई 2014 से हम आत्मनिर्भर गए हैं और अब हमें किसी दूसरे की कोई सहायता नहीं चाहिए।"
कंपनी की स्थापना को छः वर्ष बीत चुके हैं। क माओश्यू ने कहा कि पिछले छः वर्षों में उन्हें हर तरह के अनुभव हुए, चाहे अच्छे या बुरे वो सभी उन्होंने खुद ही झेले हैं। क माओश्यू ने ख़ुद में सुधार करने के साथ साथ बहुत अनुभव भी लिया है।
"मैं सोचता हूं कि जो भी बात सामने आती है, इसका कोई कारण होता है और मेरी सहायता करती है। इसलिए चाहे कोई भी कठिनाई आए, मैं ख़ुद में ग़लती ढूंढ़ता हूं। जब ऐसा सोचता हूं, तब मन शांत बना रहता है। मैं दूसरों की सोच और फैसला नहीं बदल सकता, बस ख़ुद में परिवर्तन करना पड़ता है।"
वर्ष 2015 में पुनर्गठन और समायोजन करने के बाद 28 जनवरी 2016 को छिंग ख़ पर्यावरण संरक्षण कंपनी औपचारिक रूप से छिंगताओ शहर के क्षेत्रीय शेयर बाज़ार में दर्ज हुई। करीब एक करोड़ युआन का व्यापार पूरा करने के साथ साथ कंपनी ने 7 पेटेंट भी प्राप्त किए और अन्य 2 पेटेंट का आवेदन किया जा रहा है। भविष्य में कंपनी के विकास की चर्चा में क माओश्यू ने कहाः
"क्षेत्रीय शेयर बाज़ार में दाखिल होने से हमारा उत्साह बढ़ा है। शेयर बाज़ार की सूची में सम्मिलित कंपनी होने के नाते हमें और तेज़ी से विकसित करना और वित्त को सामान्य बनाना है। हमारा लक्ष्य है कि नेशनल इक्विटीज़ एक्सचेंज एंड कोटेशन में दर्ज होने के बाद राष्ट्रीय शेयर बाज़ार में भी दाखिल होगा। इसके लिए हमें लगातार प्रयास करना पड़ता है।"
क माओश्यू के विचार में भविष्य एक सुन्दर चित्र है। इसे साकार करने के लिए एक एक टुकड़े को साथ में रखना पड़ता है। अब कंपनी विकास के शुरुआती चरण से गुज़र रही है, इसलिए वे कभी नहीं रोक सकते और हमेशा उद्यम करने का उत्साह और शक्ति कायम रखना पड़ता है। क माओश्यू ने कहा कि उनके द्वारा प्राप्त सफलता बहुत से लोगों के सुझाव और अनुभवों पर निर्भर रहती है। इसलिए अब वे भी अपने अनुभव और सबक़ को युवा व्यापारियों के साथ साझा करना चाहते हैं। क माओश्यू ने कहा कि वे न सिर्फ़ अच्छी तरह कंपनी का संचालन करेंगे, बल्कि अपने प्रयास से और कारगर से प्रदूषित जल का निपटारा करेंगे, ताकि वातावरण को साफ़ बनाया जाए और समाज में योगदान किया जा सके।