बूढ़ापन का सामना कर रहे हैं विश्व के अनेक देश
2016-07-20 19:14:21 cri
हाल में विश्व में अद्धुत गति से बूढ़ापे की तरफ विकसित हो रहा है। 2015 संयुक्त राष्ट्र संघ के नये आकड़े बताते हैं कि 2035 के बाद चीन को अमेरिका से और गंभीर बूढ़ापे का सामना करना पड़ेगा। चीनी जनसांख्यिक के नये अनुसंधान से अनुमान लगाया गया कि 2050 तक चीन में 65 की उम्र से ज्यादा वृद्धों की संख्या 36 करोड़ तक पहुंच जाएगी, जो कुल आबादी का एक चौथाई होगा। तो हमें बूढ़ापे से कैसे निपटना चाहिए। जब हम बूढ़े हो जाएंगे तो हम क्या करेंगे।