रियो ओलंपिक जल्द ही शुरू होने वाला है। विश्व कप से यूरोपीय कप तक, यूरोपीय कप से ओलंपिक तक, लोग हमेशा ही इन गतिविधियों का मजा लेते हैं। आज के प्रोग्राम में मैं आपको भारत के एक गांव में अद्धुत ओलंपिक के बारे में कुछ जानकारी दूंगी।