भारत के एक गांव में अद्धुत ओलंपिक
2016-07-20 19:11:14 cri
वास्तव में किला राईपुर खेल उत्सव के मैचों की तीन किस्में हैं। पहला, कुश्ती, कबड्डी, रस्साकशी, भारोत्तोलन, तम्बू फांसी लड़ने, ग्लाइडिंग, घुड़दौड़ आदि गांव के खेल हैं। साथ ही ट्रेक्टर-चालकों का मैच आदि कुछ अजीब मैच भी हैं। दूसरा, ट्रैक और फील्ड, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, साइकिल चलाना आदि आधुनिक खेल इवेंटें हैं। तीसरा, कुछ अद्धुत तकनीकें हैं, जिनमें बैठ-अप, गले में स्टिक लगाना, दांतों से तीन चार साइकिल पकड़ना, एक साथ दो घोड़े पर सवार करना, मुंह से आग निकालना आदि शामिल हैं। लोगों के मैचों के अलावा यहां कुत्तों के मैच और आदमी व जानवरों के मैच भी होते हैं।