Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-07-17
    2016-07-17 17:58:26 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है《प्रकृति की आवाज़ से पहुंचता है प्यार》, इसे गाया है गायक रोंगचोंग अर्चा और गायिका वांगमू ने

    (चीनी गीत का मज़)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश सुनाएंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    सपना- इंगलैंड की संवेदनशील कहानी《निष्कृति का बंधन》

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए मैं बताता हूं कि पैरों के विचित्र रोग के साथ जन्मी हथिनी पहली बार खड़ी हुई

    ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न चिड़िया घर में जिंदगी से जूझ रहे एक हाथी के बच्चे के जीवन में आशा की एक नई किरण जगी है। एक दुर्लभ विकार से ग्रस्त यह हथिनी मंगलवार को पहली बार अपने पैरों पर खड़ी हुई। तीन सप्ताह की यह हथिनी जन्मजात कार्पल फ्लेसर नामक रोग से ग्रसित है। इस रोग की वजह से जानवरों के पैर पीछे की ओर मुड़ जाते हैं, और वे खड़े नहीं हो पाते।

    चिड़ियाघर के स्वास्थ्य दल ने मंगलवार को इस हथिनी के आगे के पैंरों से पट्टी निकाल दी, जिसके बाद यह कुछ समय के लिए अपने पैरों पर खड़ी हो गई।

    मेलबर्न जू के वरिष्ठ पशु चिकिस्तक माइकल लिंच ने कहा कि इस हथिनी की हालत अब सुधर रही है और अब उसे प्लास्टर की कोई जरूरत नहीं है।

    उन्होंने मंगलवार को वेबसाइट 'जूस विक्टोरिया' से कहा, "हमारे प्लास्टर हटाते ही वह वास्वत में उठ खड़ी हुई।"

    सपना- मैं आपको एक अजीबोगरीब खबर बताती हूं, वो यह है कि गिर की गायों के यूरीन में मिला सोना, वैज्ञानिकों ने की पुष्टि

    गाय दूध ही नहीं सोना भी दे रही है यकीन नहीं होता लेकिन वैज्ञानिकों को गाय के पेशाब में सोना मौजूद होने का प्रमाण मिला है. गुजरात में गीर की गायों के मूत्र में सोना मिला है. चार साल की लम्‍बी रिसर्च के बाद, जूनागढ़ एग्रीकल्‍चरल यूनिवर्सिटी के साइंटिस्‍ट्स ने गीर की गायों के मूत्र में सोने का पता लगाया है.

    यूनिवर्सिटी की फूड टेस्टिंग लैब में गीर की 400 गायों के मूत्र के नमूनों की जांच में एक लिटर मूत्र में 3 मिलीग्राम से लेकर 10 मिलीग्राम तक सोना पाया गया है. मूत्र में सोना आयनों के रूप में पाया गया है जो कि पानी में घुले स्‍वर्ण लवण हैं.

    यूनिवर्सिटी के बायोटेक्‍नोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. बीए गोलकिया के नेतृत्‍व में रिसर्चर्स की टीम ने गैस क्रिप्‍टाग्राफी-मास स्‍पेक्‍ट्रोमेट्री (GS-MS) का प्रयोग गोमूत्र के परीक्षण के लिए किया. इसका मतलब ये है कि एक स्वस्थ्य गाय के मूत्र से एक दिन में कम से कम 3000 रुपए कीमत का एक ग्राम सोना और एक महीने में लगभग एक लाख रुपये की कीमत का तीन तोला सोना निकाला जा सकता है.

    इस तरह वैज्ञानिकों की मानें तो हिंदुस्तानी नस्ल की ये गाय किसी भी व्यक्ति को लखपति बना सकती है. गीर गाय में सोना पाए जाने का शोध डॉक्टर बीए गोलकिया के नेतृ्त्व में किया गया है. ये परीक्षण 400 गीर गायों पर किया गया और सभी के परिणाम एक जैसे निकले. इसके आलावा 388 ऐसे औषधीय तत्व होते हैं जिनसे गंभीर रोगों का उपचार संभव है. इसलिए कहा जाता है कि गाय का दूध पीने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. दीमाग तेज होता है, बीमारियां नहीं होती है. अब ये वैज्ञानिक भारतीय नस्ल की अन्य गायों पर भी परीक्षण कर रहे हैं. उनका मकसद यह जानना है कि क्या भारतीय नस्ल की सभी गायों के मूत्र में सोना पाया जाता है.

    अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (हिन्दी गीत का मज़ा)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- मैं हूँ आप की दोस्त सपना।

    (Music)

    सपना- चलिए, अभी हम आपको एक प्रेरक ओडियो सुनवाते हैं जो हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है।

    (प्रेरक ओडियो की आवाज़--)

    सपना- दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको यह ओडियो जरूर अच्छा लगा होगा। चलिए, हम आपको बताने जा रहे हैं इस शुक्रवार रिलिज होने वाली फिल्मों के बारे में। इस शुक्रवार को रिलिज हुई फिल्म का नाम है 'मदारी'

    अखिल- इस शुक्रवार यानि 15 जुलाई को इरफान की फिल्म'मदारी'रिलिज हुई है, जिसके वह अपरोक्ष रूप से निर्माता भी हैं। इस फिल्म की कहानी का आइडिया खुद इरफान ने चुनकर उसे विकसित कराया। इरफान खां का कहना है कि फिल्म'मदारी'में इंसान की बेबसी की दास्तान है। इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है. फिल्म में इरफान के साथ जिम्मी शेरगिल ने भी अभिनय किया है. आइए.. हम आपको इस फिल्म का ट्रेलर सुनवाते हैं..

    (फिल्म मदारी का ट्रेलर)

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म मदारी का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    अखिल- दोस्तों, हमें केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने एक मजेदार ओडियो जोक भेजा है.. आइए.. हम आपको सुनवाते हैं..

    (सुरेश अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत जोक्स का ओडिया--)

    सपना- बहुत-बहुत धन्यवाद आपको सुरेश अग्रवाल जी... मजेदार जोक भेजने के लिए।

    (Music)

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक्स भेजने के लिए। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक्स या हंसी-मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040