Web  hindi.cri.cn
    छंग तु में सछ्वान का ऑपेरा
    2016-06-19 19:13:21 cri

    सछ्वान का ऑपेरा चीन में हान जाति के स्थानीय ऑपेरा में से एक है, जो सछ्वान प्रांत के मध्य-पूर्वी भाग, छुंगछिंग शह, ग्वईचो और युन्नान प्रांतों में प्रचलित है। सछवान ऑपेरा में मुखौटा बदलने की कला इस ऑपेरा के प्रदर्शन का एक अहम अंग है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी विरासत के रूप में अपनाई गई कलात्मक मणि है।

    सछवान ऑपेरा में मुखौटा बदलने से चरित्रों के मनोभाव और विचार प्रकट किए जाते हैं। मतलब तरह तरह के मूर्त मुखौटे चरित्रों के अमूर्त मनोभाव और विचारों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हैं।

    असल में 'मुखौटा बदलने' की कला प्राचीन काल में इंसानों द्वारा खुद को भयंकर जानवरों से बचाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले एक तरीके से आई है। उस समय इंसान बड़े जानवरों को भगाने के लिए अपने चेहरों पर विभिन्न चित्र बनाते थे।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040