हरेक देश में उच्च शिक्षा परीक्षा बहुत कठोर होती है। हर साल के 7-9 जून को चीन में उच्च शिक्षा परीक्षा होती हैं। 2016 में देश के करीब 94 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इस साल की परीक्षा की निगरानी के लिए चीन सरकार ने सबसे कड़े नियम बनाये हैं। जो व्यक्ति परीक्षा में धोखा देता है, उसे कड़ी सज़ा दी जाएगी यहां तक 7 सालों के लिए चेल में डालने की संभावना भी होगी। परीक्षा में धोखा कार्यवाईयों को रोकने के लिए चीन के अनेक प्रांतों में यह नियम बनाया गया है कि उच्च शिक्षा परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी छुट्टी नहीं ले सकते हैं, ताकि वे लोग हाई स्कूल के छात्रों की जगह लेकर परीक्षा में नहीं बैठ पाएं।
विज्ञान और तकनीक के विकास के साथ साथ कुछ छात्र परीक्षा में हेडफोन आदि का इस्तेमाल करके धोखेवाली कार्यवाई करते हैं। इसे रोकने के लिए कुछ प्रांतों ने यूएवी का इस्तेमाल करके संदेह रेडियो संकेत की जांच भी की थी। साथ ही चीन के क्वांगतुंग और हूपेई आदि प्रांतों में फिंगरप्रिंट पहचान और चेहरा पहचान की तकनीक से छात्रों की निजी जानकारी की जांच करते थे।