इंटरनेट का दूसरा बड़ा देश बना भारत
2016-06-16 19:34:36 cri
इंटरनेट की महारानी के नाम से मशहूर मेरी मीकर ने हाल ही में 2016 इंटरनेट प्रवृत्ति रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि भारत में इंटरनेट के उपभोक्ताओं की संख्या 27 करोड़ 70 लाख तक जा पहुंची है, जो चीन के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला देश बन चुका है। रिपोर्ट से यह भी जाहिर है कि भारत में इंटरनेट की इस्तेमाल दर सबसे तेज़ है, जो 40 प्रतिशत पहुंचती है। जबकि विश्व के अन्य देशों की औसत वृद्धि दर केवल 7 प्रतिशत रही है।