इंटरनेट का दूसरा बड़ा देश बना भारत
2016-06-16 19:34:36 cri
अब इंटरनेट कारोबारों की नज़र में भारत के सामने भारी वाणिज्य अवसर मौजूद हैं। भूतपूर्व नोकिया के सीईओ स्टीफन अलोप ने नोकिया एशा नाम के मोबाइल फोन बेचने की योजना बनायी है। गूगल कंपनी के सुंदर पिचाई ने भी एंड्रॉयड योजना पेश की है। फेसबुक ने भी भारत में internet.org नाम की गतिविधि का आयोजन किया। और अहम बात यह है कि हाल ही में एपल के सीईओ टिम कुक ने भी भारत की यात्रा की और बैंगलोर में ऐप्लिकेशन डेवलप्मेंट एक्सेलेरेटर (Application development accelerator) का निर्माण करने और हैदराबाद में नये अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की है। इन सभी कदमों से भारत में नेटिजनों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है।