Web  hindi.cri.cn
    20160613 बिग डाटा के माध्यम से आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में तेज़ी लाएं
    2016-06-15 16:00:03 cri

    दोस्तों, क्या आपने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम "अल्फ़ा गो" और इंसान के बीच प्रतियोगिता की ख़बर सुनी है ? प्रतियोगिता में "अल्फ़ा गो" ने जीत हासिल की, इसके चलते पूरी दुनिया में लोगों का ध्यान आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की ओर गया है। "अल्फ़ा गो" की जीत संचित बिग डेटा पर निर्भर करती है। पिछले दिनों वर्ष 2016 चीनी बिग डाटा एक्सपो दक्षिण-पश्चिमी चीन के क्वेचो प्रांत में आयोजित हुआ। बिग डाटा के माध्यम से आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के विकास में तेज़ी लाना सबसे चर्चित विषय बना।

    चीन का सबसे मशहूर सर्च इंजन बायदू पिछले दसेक वर्षों से आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के विकास में जुटा हुआ है। हाल के वर्षों में बिग डाटा के प्रयोग से आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तेज़ी से विकसित हो रहा है। बायदू द्वारा आविष्कृत चालक रहित कार की तकनीक में भी तेज़ प्रगति हुई है। बायदू के महाप्रबंधक एवं सीईओ ली येनहोंग ने कहाः

    "हाल के वर्षों में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के लोकप्रिय होने की मुख्य वजह है बिग डाटा। तमाम डाटा हर दिन आते रहते हैं, हम इनके ज़रिए बहुत से काम कर सकते हैं, जो पहले सिर्फ़ लोगों को करने पड़ते थे। अब हम और ज़्यादा कर सकते हैं, जैसे कि आवाज़ पहचान, प्राकृतिक भाषा की समझदारी, चित्र पहचान, यहां तक कि मानव रहित कार।"

    आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के व्यावसायिक अनुप्रयोग में व्यापक बिग डाटा का निपटारा किया जाता है, जिससे संसाधन की किफ़ायत हुई। श्याओ आई नाम का रोबोट एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस रोबोट है। वर्ष 2004 में एमएसएन ने उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत करने में इस रोबोट का इस्तेमाल किया था। वर्ष 2006 से बहुत सी कंपनियों ने श्याओ आई रोबोट को आभासी ग्राहक सहायक के रूप में चुना। श्याओ आई रोबोट के संस्थापक एवं चीफ़ टेक्नालजी ऑफ़िसर (सीटीओ) चू फिनफिन ने कहा कि श्याओ आई रोबोट के प्रयोग से व्यावसायिक विकास में व्यापक संसाधनों की किफ़ायत की गई है।

    "आभासी ग्राहक सहायक यानी इंटेलिजेंस ग्राहक रोबोट की श्रेष्ठता स्पष्ट है। चाइना मर्चन्टस बैंक का इंटेलिजेंस ग्राहक सहायक न सिर्फ़ वीचेट पर, बल्कि बैंक की वेबसाइट, क्यूक्यू, एप्प, हॉट लाइन और व्यापार कार्यालय में भी उपलब्ध है। चाइना कन्स्ट्रक्शन बैंक ने आभासी ग्राहक सहायक का प्रयोग करने के बाद हर साल करीब 1 लाख चीनी युआन की लागत की कटौती की है।"

    आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में बिग डाटा की गणना आवश्यक है। चीनी विज्ञान अकादमी के विद्वान तू च्यांगफंग के विचार में क्वांटम कंप्यूटिंग बिग डाटा की गणना में मददगार है। उन्होंने कहाः

    "डाटा की गणना में रेखीय समीकरण (लिनीअर इक्वेश़न) एक बुनियादी आपरेशन है। इसे करने में क्लासिक कंप्यूटर के प्रयोग से शायद 100 वर्षों का समय लगता, जबकि क्वांटम कंप्यूटर से एक सेकंड की ज़रूरत भी नहीं होती। क्वांटम आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की गणना क्षमता हमें एक क्रांतिकारी उपकरण देती है, जिससे सीखने की क्षमता और गणना की गति में तेज़ी आई है। हम आराम से बिग डाटा का सामना कर सकते हैं।"

    बिग डाटा ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के विकास को गति दी, जबकि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के विकास से विभिन्न व्यवसायों में बड़ा परिवर्तन लाया गया है, जिससे पूरे समाज के विकास को बढ़ावा मिला है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040