Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2016-04-13
    2016-05-24 14:54:53 cri


    पंकज:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को पंकज श्रीवास्तव का नमस्कार।

    हैया:सभी श्रोताओं को हैया का भी प्यार भरा नमस्कार।

    पंकज:दोस्तो, पहले की तरह आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंआश पेश किए जाएंगे।

    चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हमें आया है, पश्चिम पंगाल से हमारे मॉनिटर रविशंकर बसु का। उन्होंने लिखा है......

    सोमवार,4 अप्रैल ,2016 को रात साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक शार्ट वेव 7395 किलोहर्ट्ज (kHz) पर आपका रेडियो प्रोग्राम सुना। अखिल पाराशर जी द्वारा पेश किये गए दुनिया भर के ताज़ा समाचार सुनने के बाद मैडम श्याओ थांग जी द्वारा पेश साप्ताहिक "आर्थिक जगत" प्रोग्राम पुरे मनोयोग से सुना।

    आज "आर्थिक जगत" कार्यक्रम में मैडम श्याओ थांग जी द्वारा प्रस्तुत चीन में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पर एक रिपोर्ट हमें सुनने को मिली जो वाकई अत्यन्त सूचनाप्रद व महत्वपूर्ण लगी।

    प्रदूषण वर्तमान समय की एक सबसे बड़ी समस्या है, जो आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत समाज में तेजी से बढ़ रहा है। इस समस्या से समस्त विश्व अवगत तथा चिंतित है। आज की रिपोर्ट ध्यान से सुनकर पता चला कि वायु प्रदूषण की बदनाम से चीन की राजधानी पेइचिंग भी पीछे नहीं है। पेइचिंग में घनिष्ठ कोहरे और धुन्ध के प्रदूषण को रोकने के लिए पेइचिंग में पहली बार पिछले 7 दिसंबर को भारी प्रदूषण संबंधी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। दो करोड़ की आबादी और 60 लाख से अधिक कारों वाले पेइचिंग में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए विभिन्न तरह के उपाय बहुत पहले शुरू हो गए थे।पेइचिंग में अब मोटर गाड़ियों के चलन को परिसीमित करने जैसे कदम उठाये गए हैं।चीन ने न सिर्फ शहरों में स्वच्छ ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाते हुए बड़ी संख्या में ईंधन के रूप में कोयला जलाने वाली छोटी बायलरों को बन्द किया, बल्कि पेइचिंग ओलंपिक, शांगहाई विश्व मेले तथा क्वांगचो एशियाड के मौके पर सक्रिय रूप से क्षेत्रीय वायु गुणवत्ता गारंटी व्यवस्था का विकास करने की कोशिश भी की है। वर्ष 2008 में पेइचिंग ओलंपिक के दौरान कारों को सम-विषम नंबरों के आधार पर चलाने का नियम लागू किया गया। इसके साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों को पेइचिंग से सटे हबेई प्रांत में स्थानांतरित कर दिया गया। इससे प्रदूषण के स्तर में कमी आई है, फिर भी ठंड के दिनों में प्रदूषण पेइचिंग और आसपास के इलाकों को घेर लेता है।इन सभी प्रयासों से चीन की राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत कम है।

    5 मार्च 2016 में चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 12वीं एनपीसी के चौथे पूर्णाधिवेशन में जारी सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा कि आगामी 5 सालों में पारिस्थितिकी पर्यावरण आम तौर पर सुधारा की जानी चाहिये, विशेष कर वायु प्रदूषण पर नियंत्रण। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के वायु प्रदूषण रोकथाम कार्रवाई संबंधित योजना के अनुसार वर्ष 2017 के अंत से पहले पूरे चीन में अत्यधिक प्रदूषण कार हटा दिया जाएगा। पेइचिंग, शांगहाई और क्वांगचो आदि बड़े शहरों में मोटर वाहनों की संख्या पर भी कड़े रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा।

    पेइचिंग में सही मायने में ज्यादा वृक्षारोपण किया जा रहा है। ग्राउंड लेवल पर जलाशय को सुसज्जित किया जा रहा है। वायु प्रदुषण को कम करने के लिए चीन ने इलेक्ट्रॉनिक बाइक के इस्तेमाल की नीति बनाई जिसके लिए आधिकारिक रूप से तकनीकी विकास 1991 में ही शुरू किया गया था। राजधानी पेइचिंग के साथ साथ चीन के सभी बड़े शहरों में इलेक्ट्रॉनिक बाइकस को भारी प्रोत्साहन दिया गया।नई ऊर्जा वाहनों का प्रचार-प्रसार वायु प्रदूषण नियंत्रण का एक कदम बना है। नई ऊर्जा वाहन चीन का रणनीतिक उद्योग है।12वीं पंचवर्षीय परियोजना के दौरान नई उर्जा वाहनों का बड़ा विकास हुआ है। गत साल चीन में उत्पादन और बिक्री वाले नई ऊर्जा वाहनों की संख्या 3 लाख 70 हजार तक पहुंची, जो प्रथम बार अमरीका से अधिक है और 2014 से 3.5 गुना अधिक है। चीन सरकार नई ऊर्जा वाहनों के विकास पर भारी महत्व देती है, विशेषकर नई ऊर्जा बस के विकास पर। तीन सालों की प्रयत्न से पेइचिंग, शांगहाई, शेनचेन, चीनान और चंगचो आदि शहरों में नई ऊर्जा बसों का बड़ा विकस हुआ है। अभी इन की संख्या 50 हजार से अधिक है। 13वीं पंचवर्षीय परियोजना में स्पष्ट रूप से पेश किया गया है कि शहरी यातायात में नई ऊर्जा बसों की संख्या 2 लाख तक पहुंचेगी। इस तरह बसों के संरचना में अच्छी तरह सुधार आएगा, इस से नागरिकों की यात्रा की आवश्यकता पूरा हो सकेगा और वायु गुणवत्ता में सुधार भी आएगा।

    मुझे एक अध्ययन से पता चला है कि दिल्ली,कलकत्ता, कानपुर तथा हैदराबाद में वायु प्रदूषण से होने वाली मृत्युदर पिछले 3 - 4 सालों में दुगुनी हो चुकी है। हमारे देश में प्रदूषण के कारण हर दिन करीब 150 लोग मरते हैं और सैकड़ों लोगों को फेफड़े और हृदय की जानलेवा बीमारियां हो जाती हैं। यह बेहद शर्मिंदगी वाली बात है कि वायु प्रदूषण से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का हाल बेहाल है। दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक माना जाता है। दिल्ली में रहने वाले ढाई करोड़ लोगों ने हर एक सांस के साथ अपने खून में जहर घोल रही हैं। मुझे आशा है कि भारत भी चीन जैसे कदम उठाकर नागरिकों को साफ-सुथरी हवा वापस दिलाने की कोशिश करेगा।

    एक सुंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए मैडम श्याओ थांग जी को धन्यवाद।

    आज 4 अप्रैल, चीन का एक परंपरागत त्योहार है, जिस का नाम छिंग मिंग त्योहार है। हर वर्ष वसंत के आगमन के साथ ही चीनी जनता इस त्योहार का स्वागत करती है।

    आज साप्ताहिक "जीवन के रंग " कार्यक्रम की शुरुआत में दिवंगत परिजनों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का मौक़ा प्रदान करने वाले चीन का परंपरागत त्यौहार छींग मिंग त्यौहार (Qingming Festival) के मनाने की परम्परा से लेकर इसके इतिहास पर बड़ी बारीकी से वनिता जी ने प्रकाश डाला,जिसके हेतु हार्दिक आभार।

    छिंग मींग त्योहार पू्र्वजों की याद से जुड़ा हुआ एक त्यौहार है। छिंग मींग चीनी पंचांग के अनुसार, 24 प्रमुख दिनों में से एक है, जो आम तौर पर अप्रैल के उत्तरार्द्ध में पड़ता है। छिंग मींग त्योहार पर, लोग अकसर उपनगर जाते हैं और पूर्वजों की पूजा करते हैं, या बाहर घुमते हैं। चीन के कुछ स्थलों में छिंग मींग त्योहार को भूतों का त्योहार भी माना जाता है। छिंग मींग त्योहार को मनाने के लिए लोग पूर्वजों के मकबरों पर जाते हैं और उनकी कब्रों को साफ़ करते हैं और उन पर फूल-मालाएं चढाते हैं और खाना, चाय, वाइन, चापॅस्टीक, अगरबत्तियां चढ़ाते है। इसे ठंडा भोजन का दिन भी कहा जाता हैं। यह चिऐ ज थोए की याद में मनाया जाता हैं। छींग मिंग पर लोग अपने परिवार के साथ बाहर घूमने के लिए जाते है, वसंत जुताई शुरू करते है, और नाच-गान भी करते है। छींग मिंग ही एक ऐसा समय होता है जब युवा जोड़े प्रणय निवेदन करना शुरू करते है। एक अन्य लोकप्रिय बात है कि चीनी लोग इस दिन चीनी ओपेरा से बने चरित्र या जानवरों के आकार के बनी पतंग उड़ाते है। यह रीति-रिवाज़ चीन के हान राज्यवंश से शुरु हुआ, और आज भी यह प्रचलित है। छींग मिंग त्यौहार का पालन करते हुए वर्ष 2008 में मुख्य-भूमि चीन में एक राष्ट्रव्यापी सार्वजनिक अवकाश के रूप में बहाल किया गया। इस अवसर पर सभी चीनियों को तीन दिन की छुट्ठी मिलती है। छिंग मींग त्योहार पर चीन में बहुत स्कूल ऐसी गतिविधियों का आयोजन भी करते हैं कि अध्यापक विद्यार्थियों को लेकर वीरों के मकबरों के सामने जाकर वीरों के सम्मान में फूल चढ़ाते हैं। चीन में छिंग मिंग त्योहार के अवसर पर पतंग उड़ाने और झूला झूलने का रीति रिवाज़ भी है।

    हमारे भारत में भी एक रीति-रिवाज़ है जो चीन के छिंग-मिंग त्यौहार से मिलता जुलता है। भारत में इसे पिंडदान कहते हैं। खासतौर पर बिहार प्रांत के गया जिला में एक नदी है जिसका नाम फल्गु है। हरेक साल लाखों लोग अलग-अलग जगहों से इस जगह पहुँचते हैं और अपने पूर्वजों की पूजा करते हैं। इस अवसर पर वहाँ भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।

    हैया:रविशंकर बसु जी, हमें रोजाना पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है उड़ीसा से हमारे मॉनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। उन्होंने लिखा है...... सीआरआई हिन्दी के ताज़ा प्रसारण का अभिवादन हम सभी परिजनों ने प्रतिदिन की भांति आज भी शाम ठीक साढ़े छह बजे शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर किया और प्रसारित कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाने के बाद अब मैं उस पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। मुझे ज्ञात नहीं कि रोज़ाना की मेरी यह क़वायद आपके कितने काम की है, परन्तु प्रतिदिन ऐसा कर मुझे बहुत आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है। बहरहाल, देश-दुनिया की अहम ख़बरों का ज़ायज़ा लेने के बाद आज का साप्ताहिक "आपकी पसन्द" भी हमने पूरे मनोयोग से सुना। श्रोताओं के पसन्दीदा फ़िल्म -तीसरी मंज़िल, हरे रामा हरे कृष्णा, ज़बर्दस्त, बेताब, लवस्टोरी तथा परख के छह फड़कते हुये गानों के साथ आज आपने पर्यटन के लिहाज़ से महत्वपूर्ण और ख़ूबसूरत विश्व के तीस शहरों पर जानकारी देने की बात कही थी, परन्तु आपने यह जानकारी महज़ आठ शहरों तक सीमित रखी, जिससे बात अधूरी रह गयी। वैसे शुक्र है कि जिन आठ शहरों की चर्चा की गई, उनमें एक भारतीय शहर जोधपुर भी है। कभी मौक़ा मिला, तो नम्बर एक शहर चिली के बेल्फ्रासो तथा डेनमार्क के कोपेनहेगन की सैर अवश्य करना चाहूँगा। मुझे तो चीन का पेइचिंग भी खूब पसन्द आया था।

    कार्यक्रम में दूसरी जानकारी भारत के मेघालय प्रदेश स्थित ख़ासी जनजाति पर आधारित थी। यह जन कर आश्चर्य हुआ कि आज के पुरुष प्रधान विश्व में कहीं महिलाओं का भी बोलबाला है। खासी समुदाय में परिवार की पूरी सम्पत्ति माँ के नाम होती है और जिसे बाद में बेटी को हस्तांतरित कर दिया जाता है। महिला चाहे जितने पुरुषों से शादी कर सकती है और शादी के बाद पुरुष को ससुराल में रहना पड़ता है। छोटी बेटी को विरासत का सब से बड़ा हिस्सा मिलता है और बच्चे का सरनेम भी माँ के उपनाम से जोड़ा जाता है। धन्यवाद अपने भारत पर इतनी अहम जानकारी साझा करने के लिये।

    केसिंगा दिनांक 10 अप्रैल। प्रतिदिन की तरह सीआरआई हिन्दी के ताज़ा प्रसारण ने आज भी शाम ठीक साढ़े छह बजे हम सभी के लिये ज्ञान का झरोखा खोला और अपनी सूक्ष्म तरंगों के ज़रिये 9450 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर देश-दुनिया का ताज़ा हाल हमारे सामने रखा। पूरे कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाने के बाद अब मैं उस पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। बहरहाल, ताज़ा समाचारों के उपरान्त पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत सण्डे स्पेशल में आज सपनाजी द्वारा पेश भारत के गया शहर में चीन के मशहूर ग्रन्थ पश्चिम की तीर्थयात्रा की हिन्दी ऑडियो पुस्तक विमोचन समारोह पर रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण लगी। मैं उन तमाम चीनी और भारतीय विद्वानों को नमन करता हूँ, जिनके सद्प्रयासों से सन 2009 में कोई दो हज़ार पृष्ठों वाले और दो महान संस्कृतियों को जोड़ने वाले इस महा उपन्यास का अनुवाद कार्य सम्पन्न हुआ। सीआरआई हिन्दी पर सर्वाधिक लम्बी श्रृंखला के तौर पर प्रसारित "पश्चिम की तीर्थयात्रा महासागर" को पहले हेमा कृपलानी तथा बाद में मैत्री शर्मा जी ने आवाज़ दी। मुझे फ़ख़्र है कि मैं ने सीआरआई पर प्रसारित पश्चिम की तीर्थयात्रा की लगभग हर कड़ी पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया से आपको अवगत कराया। निश्चित तौर पर यह ऑडियो पुस्तक चीन-भारत के बीच एक सांस्कृतिक सेतु का काम करेगी।

    कार्यक्रम में आगे चीन के शांगहाई की एक कम्पनी द्वारा शुरू वर्च्युअल दाह-संस्कार गतिविधि से लोगों को मृत्यु के समय का अहसास कराने की कवायद किसी हद तक ठीक है, शायद इससे लोग अधिक सद्कर्मों की ओर उन्मुख हों ! चीन ही हुपये प्रान्त में सत्ताइस वर्षीय हस्तविहीन युवक छन द्वारा ऑनलाइन स्टोर खोलना और अपने पैरों की उँगलियों के बल पर मासिक दस हज़ार युआन की आये करना, वास्तव में प्रेरक लगा। दक्षिणी चीन के क्वांगतोंग इलाके में ताज़ी हवा बेचने वाला समाचार इससे पहले भी सीआरआई पर प्रसारित किया जा चुका है। हाँ, चीनी वैज्ञानिकों द्वारा कृत्रिम सूर्य के उद्भावन सम्बन्धी समाचार निश्चित तौर पर एक ख़ास वैज्ञानिक उपलब्धि कही जायेगी। सामान्य-ज्ञान के तहत पानी और तेल के सुगमता से बहने और शहद एवं ग्लिसरीन के न बहने सम्बन्धी जानकारी भी काफी महत्वपूर्ण लगी। प्रेरक कहानी -स्वर्ग का मार्ग तो प्रेरक थी ही, परन्तु यह भी कुछ माह पहले ही इसी कार्यक्रम में प्रसारित हो चुकी थी। हेल्थटिप्स में गर्मियों में फ्रिज़ के ठण्डे से सेहत पर पड़ने वाले चार कुप्रभावों से आगाह करने का भी शुक्रिया। मनोरंजन सेगमेण्ट में इस शुक्रवार रिलीज़ हुई फ़िल्म "लव गेम्स" की चर्चा के साथ उसका प्रोमो सुनवाया जाना काफी रुचिकर लगा। और हाँ, आज के तमाम जोक्स भी कमोबेश अच्छे ही कहे जायेंगे। धन्यवाद फिर एक बेहतरीन प्रस्तुति के लिये।

    पंकज:सुरेश अग्रवाल जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है रायपुर से अशोक बजाज जी का। उन्होंने लिखा है......

    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के संयोजक अशोक बजाज विमान तल पर बिदाई देने वालों में शामिल थे. मुख्यमंत्री नई दिल्ली से 06 अप्रैल को चीन के एक सप्ताह के प्रवास पर रवाना होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व विमानतल पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया की भावना के अनुरूप छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित करने के लिए वे एक प्रतिनिधि मंडल के साथ चीन के प्रवास पर जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता नान कोर सेक्टर जैसे कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, रक्षा उपकरणों के निर्माण, आईटी और इलेक्ट्राॅनिक्स, सौर ऊर्जा तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना है। छत्तीसगढ़ सरकार इसके लिए स्थानीय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों से लगातार सम्पर्क और संवाद कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार का प्रतिनिधिमण्डल 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चीन की यात्रा पर रहेगा। राज्य सरकार के प्रतिनिधिमण्डल के साथ कोलकाता स्थित चीन सरकार के कौंसुलेट जनरल भी रहेंगे। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल अपनी यात्रा की शुरूआत चीन हेनान प्रान्त के जेंगहो (Zhengzhou) से करेगा, जहां वे चीन के दसवें अंतर्राष्ट्रीय निवेश और व्यापार मेले में शामिल होंगे।

    हेनान प्रांत चीन में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक उभरता हुआ प्रांत है, जो खनन, इंजीनियरिंग, खाद्य प्रसंस्करण और नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। हम वहां के जेंगहोउ स्थित विशेष एयरपोर्ट इकोनोमिक जोन को भी देखेंगे। हेनान सरकार के साथ हम लोग छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए आपसी सहयोग हेतु 'लेटर ऑफ इन्टेंट' पर भी हस्ताक्षर करेंगे और वहां के प्रमुख उद्योगपतियों से भी मिलेंगे। हेनान के दौरे के बाद प्रतिनिधिमंडल बिजनेस मिशन के लिए 9 अप्रैल को शेनजेन जाएगा। शेनजेन चीन के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के प्रमुख केन्द्र के रूप में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमण्डल वहां आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा विनिर्माण क्षेत्र की 60 से अधिक कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेगा। हम उनके साथ छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे और वहां बिजनेस मिशन के दौरान हम लोग आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनियों के साथ 'इन्वेस्टमेंट इंटेंट ' पर भी हस्ताक्षर करेंगे। छत्तीसगढ़ के हमारे प्रतिनिधिमण्डल का अंतिम पड़ाव हांगकांग होगा, जहां हम लोग अग्रणी बिजनेस हाउसेस और कोर्पोरेट प्रमुखों से मिलकर छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण, इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स, सौर उपकरणों और अन्य क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

    हैया:अशोक बजाज जी, पत्र भेजने के लिये धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है गुजरात से मकवाना विशाल जी का। उन्होंने लिखा है......

    सी आर आई की पुरे स्टाफ को मेरा नमस्कार। 22 मार्च को एक पट्टी एक मार्ग मर पंकज सर और बजिनदर जी से बातचीत सुनी। प्रयावरण पर अहसान ना करे विशेष रिपोर्ट अच्छी लगी। सुमन गुप्ता से बातचीत अखिल सर की अच्छी लगी। 23 मार्च को विश्व आइना में सैन्य रोबोट के बारे में जानकारी दी गई। आपका पत्र मिला प्रोग्राम में डेल्ही से आमिर जी से बातचीत अच्छी लगी। आमिर जी को बहोत बहोत बधाई। 24 मार्च को बाल महिला स्पेश्यल में 15 साल के बच्चे की कहानी अच्छी लगी। आज का टी टाइम प्रोग्राम बहोत रोचक और मजेदार और जानकारी से पूर्ण था। जो बहुत पसंद आया। माइक्रोसॉफ्ट के नई तकनीक बताई गई। मनोरंजन खबरे सुनी। सिंगापुर दुनिया का सबसे महँगा शहर बन गया है इसके बारे में सुना। ज्यादा देर बेठ ने सर क्या नुकसान होता है इसके बारे में बताया गया। 25 मार्च को दक्षिण एशिया फोकस और चीन का तिब्बत प्रोग्राम अच्छा लगा। 26 मार्च को आपकी पसंद प्रोग्राम जनकारिवर्धक रहा। गीत भी अच्छे लगे। 27 मार्च को सन्डे की मस्ती प्रोग्राम बहुत पसंद आया। जिसमे मोबाईल की विशेष रिपोर्ट सुनी। अजब गजब बाटे भी रोचक लगी। पेरक कहानी जीवनमंत्र और फ़िल्म का प्रोमो सुनवाना अच्छा लगा। आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद।

    पंकज:मकवाना विशाल जी, पत्र भेजने के लिये धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है नयी दिल्ली से अमीर अहमद जी का। उन्होंने लिखा है......

    हैया:अब सुनिए हमारे श्रोता दोस्त श्याम मेहर जी के साथ हुई बातचीत।

    पंकज:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए पंकज श्रीवास्तव और हैया को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

    हैया:गुडबाय।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040