Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2016-03-23
    2016-05-24 14:46:54 cri

    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    हैया:सभी श्रोताओं को हैया का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः दोस्तो, पहले की तरह आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंआश पेश किए जाएंगे।

    चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हमें आया है, पश्चिम पंगाल से हमारे मॉनिटर रविशंकर बसु का। उन्होंने लिखा है......

    आज 15 मार्च ,2016 मंगलवार को रात साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक शार्ट वेव 7395 किलोहर्ट्ज (kHz) पर आपका रेडियो प्रोग्राम सुना। पंकज श्रीवास्तव जी द्वारा पेश किये गए दुनिया भर के ताज़ा समाचार सुनने के बाद ललिता जी द्वारा पेश चीन-भारत आवाज़ प्रोग्राम और नमस्कार चाइना प्रोग्राम पुरे मनोयोग से सुना।

    आज चीन-भारत आवाज़ कार्यक्रम में ललिता जी ने पिछले 29 फरवरी को भारत सरकार द्वारा पेश किये गए आम बजट को लेकर एक रिपोर्ट हमें सुनाई। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार कृषि क्षेत्रों में रोजगार, बुनियादी सुविधा, शिक्षा, कृषि प्रौद्योगिकी और कृषि बाजार के विकास आदि मुद्दों पर अधिक निवेश करेगी, ताकि आने वाले पाँच सालों के भीतर किसानों की आय दोगुना हो सके। साथ ही ऊर्जा उत्पादों के प्रयोग की ओर से कम आय वाले लोगों को सहायता दी जाएगी।

    एक अन्य रिपोर्ट में सुना है कि चीनी मी-फ़ोन कंपनी भारत के बजाये दूसरे बाजारों पर ध्यान नहीं देगी। मी-फोन कंपनी ने वर्ष 2014 के जुलाई से भारत में स्मार्टफोन की बिक्री शुरू की। उस कंपनी के महानिदेशक लेइ चुन ने कहा कि भारत मी-फ़ोन के लिए बड़ा बाजार है। भारत के बाजार में मी-फ़ोन का उल्लेखनीय प्रदर्शन है, अब भारत में मी-फ़ोन की बिक्री चोटी पर रही है। वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने भारत के बाजार में दस लाख स्मार्टफोन की बिक्री समाप्त की, जिस की वृद्धि दर 45 प्रतिशत तक रही।

    आज अखिल पाराशर जी और मीरा जी द्वारा पेश "नमस्कार चाइना " प्रोग्राम का ग्यारहवां अंक सुना। आज प्रोग्राम की शुरुआत में अखिल पाराशर जी ने चीन और भारत के परिवार नियोजन नीति को लेकर एक तुलनात्मक चर्चा की जो मुझे बहुत ही महत्वपूर्ण लगा। चीन ने तेजी से बूढ़ी होती आबादी के मद्देनजर करीब 35 साल बाद 2013 में एक संतान नीति में कुछ शर्तों के साथ ढील दी थी। लेकिन इस साल एक जनवरी से सभी दंपतियों को दो संतान की इजाजत दे दी गई। अब चीन में शादीशुदा दंपति दो बच्चे पैदा कर सकेंगे।चीन सरकार ने जनसंख्या वृद्धि दर में आई तेज गिरावट और बिगड़ते लिंगानुपात के चलते यह फैसला लिया है। एक अनुमान के मुताबिक वन चाइल्ड पॉलिसी खत्म होने के बाद अब वर्ष 2030 तक चीन की आबादी 145 करोड़ हो जाएगी। चीन में One Child Policy वर्ष 1979 में लागू की गई थी क्योंकि चीन में जनसंख्या वृद्धि की रफ्तार आर्थिक तरक्की की रफ्तार से ज्यादा हो गई थी।One Child Policy का मकसद चीन में जनसंख्या वृद्धि को रोकना था। सुना है कि One Child Policy की वजह से चीन में Sex ratio भी बिगड़ गया है। अभी चीन में प्रतिवर्ष 116 लड़कों पर 100 लड़कियां पैदा होती हैं।एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2020 तक चीन में शादी की उम्र के 3 करोड़ युवकों को शादी के लिए लड़कियां नहीं मिलेंगी। वर्ष 2013 के मुकाबले वर्ष 2014 में चीन में 16 से 59 वर्ष तक की कामकाजी आयु वाले लोगों की संख्या में 37 लाख की कमी आई है।सच यह है कि आबादी के संतुलन को बरकरार रखना अनवरत विकास के लिए लाभदायक है। 13वीं पंचवर्षीय योजना में एक दंपति दो बच्चे पैदा करने की नीति एक ऐसा क़दम है जिससे सामाजिक प्रगति को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

    यहां पर मैं उल्लेख करना चाहता हूं कि चीन ने 100 करोड़ की आबादी का आंकड़ा वर्ष 1980 में छुआ जबकि भारत की आबादी 1998 में 100 करोड़ हुई। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2028 तक चीन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा। भारत की जनसंख्या वृद्धि दर 1.2 फीसदी प्रतिवर्ष है जबकि चीन में वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर सिर्फ 0.5 फीसदी है।भारत में प्रति वर्ग किलोमीटर औसतन 367 लोग रहते हैं जबकि चीन में प्रति वर्ग किलोमीटर में औसतन 142 लोग रहते हैं।चीन के मुकाबले भारत में प्रतिवर्ग किलोमीटर जनसंख्या का घनत्व ढाई गुना से भी ज्यादा है।वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में 62.5 फीसदी आबादी की उम्र 15 से 59 वर्ष के बीच है जबकि चीन में इस उम्र के लोगों की संख्या 67.5 फीसदी है।चीन में 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 15.5 फीसदी है जबकि भारत में 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र की आबादी करीब 8 फीसदी है।चीन से तुलना करने पर अंदाज़ा होता है कि जिस समस्या से आज चीन घिरा हुआ है भविष्य में वो समस्या भारत के सामने भी खड़ी होने वाली है। इस परिस्थिति में मुझे लगता है कि चीन से सबक लेकर भारत को भी अपने परिवार नियोजन कार्यक्रम को Flexible यानी लचीला और Future Proof बनाना चाहिए क्योंकि भारत के पास चीन के मुकाबले ज़मीन और संसाधन दोनों की कमी है और जनसंख्या ही हमारी सबसे बड़ी और मूल समस्या है।

    और एक रिपोर्ट में सुना है कि वर्ष 2017 तक चीन विश्व का दूसरा सबसे बड़ा समुद्री पर्यटन बाजार बन जाएगा।

    रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन विश्व में अब आठवां सबसे बड़ा समुद्री पर्यटन बाजार है।

    हैया:आगे बसु जी लिखते हैं...... आज बृहस्पतिवार 17 मार्च ,2016 को रात साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक शार्ट वेव 7395 किलोहर्ट्ज (kHz) पर आपका रेडियो प्रोग्राम सुना। अनिल आज़ाद पांडेय जी द्वारा पेश किये गए दुनिया भर के ताज़ा समाचार सुनने के बाद चंद्रिमा जी द्वारा पेश "बाल-महिला स्पेशल " प्रोग्राम का दूसरा अंक ध्यानपूर्वक सुना। आज के प्रोग्राम में थाईवानी वफ़ादार,सदाबहार गायिका छैए छिन की जीवनी और उन की मधुर संगीत मुख्य आकर्षण रहा। रिपोर्ट से पता चला कि छैए छिन की जिन्दगी में उतार-चढ़ाव बहुत हैं जो उन्होंने अपने हजारों गानों में व्यक्त कर रही है। सच यह है कि जिन्दगी बदलाव का नाम है, उतार-चढ़ाव का नाम है। यह सुनकर दुःख हुआ कि उन के व्यक्तिगत जीवन में गहरा चोट लगी जब उसके पति अन्य एक लड़की की प्यार में गिर गई और उन से तलाक ले लिया।

    "ओ साथी रे कभी बंधन जुड़ा लिया कभी दामन छुड़ा लिया/ कैसा सिला दिया ये वफ़ा का कैसा सिला दिया/ ओ साथी रे/ तेरे वादे वो इरादे/ओ साथी रे/सब कुछ भुला दिया ये वफ़ा का कैसा सिला दिया।"

    उनकी सुर साधना संगीत सुनने वालों के दिलों पर एक छत्र राज किया है, और आज भी कर रहे हैं। सुना है कि गायिका बनने के बाद के 20 वर्षों में उन्होंने 40 से ज्यादा सी.डी. तैयार किए और बहुत इनाम भी प्राप्त किये। साथ ही उन्होंने लेख, फ़िल्म, टी.वी.होस्ट व पोशाक डिजाइन आदि क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की। वर्ष 2001 के वसंत त्योहार में उन्होंने चीन के टी.वी.स्टेशन सी.सी.टी.वी. के निमंत्रण पर पेइचिंग में आकर वसंत त्योहार के बड़े रात्रि समारोह की प्रस्तुति में भाग लिया।वर्ष 2008 में छैए छीन का व्यक्तिगत गायनोत्सव क्रमशः शांघाई, नानचिन व शेनचेन आदि शहरों में प्रस्तुत किया गया।छैए छिन की संगीत जीवन से हमें परिचय करवाने हेतु चंद्रिमा जी को हार्दिक धन्यवाद।

    अनिल:रविशंकर बसु जी, हमें रोजाना पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है उड़ीसा से हमारे मॉनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। उन्होंने लिखा है...... केसिंगा दिनांक 15 मार्च। रोज़ाना की तरह मैंने आज भी सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण अपने तमाम परिजनों के साथ मिलकर अपने निवास पर शाम ठीक साढ़े छह बजे शॉर्टवेव 7265 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर सुना और अब मैं उस पर हम सभी की त्वरित टिप्पणी के साथ आपके समक्ष पेश होने कम्प्यूटर के समक्ष बैठा हूँ। संचार और बिजली ने साथ दिया तो ज़ल्द ही हमारी बात आप तक पहुँच जायेगी। बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने साप्ताहिक "चीन-भारत आवाज़" तथा "नमस्कार चाइना" कार्यक्रम भी पूरे मनोयोग से सुने। चीन-भारत आवाज़ के तहत भारत में स्मार्टफ़ोन तथा व्यापारिक गतिविधयों की जानकारी के साथ भारत सरकार द्वारा मोबाइल फ़ोन चार्जर तथा बैटरी पर आयात शुल्क एक प्रतिशत से बढ़ा कर 29.441 प्रतिशत कर दिये जाने तथा अब से इन चीज़ों का उत्पादन भारत ही में होने की बात काफी अच्छी लगी। आख़िर, मेक इन इण्डिया को अमलीजामा पहनाने कुछ तो कदम उठाने ही पड़ेंगे। यह जान कर ख़ुशी हुई कि भारत में अपनी जड़ें जमा चुकी चीनी मोबाइल कम्पनी एमआई का भारतीय बाज़ार पर ही ज़ोर रहेगा। कार्यक्रम में आगे पंकज श्रीवास्तव द्वारा वरिष्ठ पत्रकार बिजेन्दरजी से ली गई भेंटवार्ता काफी अच्छी लगी। भारत में संसद-सत्र तथा चीन में एनपीसी एवं सीपीपीसीसी का वार्षिक अधिवेशन एकसाथ चलने में क्या समानता हो सकती है, इस विषय पर बिजेन्दरजी का यह कहना बिलकुल सही जान पड़ा कि चीन-भारत दोनों ही का मक़सद अपनी आर्थिक विकास दर को गति प्रदान करना है। फिर चाहे भारत अपनी कृषि पर ज़ोर दे या कि चीन एक पट्टी एक मार्ग की अपनी नीति का विस्तार कर एशियाई देशों में अपना कारोबार बढ़ा कर ऐसा करे। यह बात भी क़ाबिल-ए-गौर लगी कि इस बार चीन का फ़ोकस अपने उत्पादों की खपत घरेलू बाज़ार में अधिक करने पर होगा।

    नमस्कार चाइना के अन्तर्गत बढ़ती आबादी तथा पर्यावरण समस्या एवं चीन की एक बच्चा नीति पर महती चर्चा के बाद चीन में रह रहे भारतीयों से बातचीत क्रम में आज अगरतला से चीन जाकर नानछांग विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र विक्रम सिंह से अखिल पाराशर द्वारा लिया गया साक्षात्कार काफी अच्छा लगा। विक्रम ने पूरी ईमानदारी से अपनी बात रखी। बातचीत सुन कर पता चला कि भले ही चीन में विदेशी छात्रों को मेडिकल में प्रवेश आसानी से मिल जाता हो, वहां पढ़ाई का स्तर भारत के मुक़ाबले ठीक नहीं बैठता। फिर डॉक्टरी जैसे पाठ्यक्रम में भी भाषा एक समस्या हो तो सफलता की बात करना बेमानी लगता है। चीन से MBBS पास कर भारत में MCI उत्तीर्ण करना भी आसान नहीं, ऐसे में छात्रों के सामने समस्या तो बनी ही रहती है। चीन की पांच शीर्ष सुर्ख़ियों में -वर्ष 2017 में चीन बनेगा विश्व का दूसरा सब से बड़ा पर्यटन बाज़ार; वर्ष 2030 तक चीन अपने नागरिक एवं अंतरिक्ष ढ़ांचे की बुनियादी ज़रूरतें पूरी करने अपनी उपग्रह प्रणाली विकसित करेगा; एक चीनी छात्र द्वारा खोज़ा गया टिड्डे का बारह करोड़ साल पुराना जीवाश्म; चीन के हन्नान प्रान्त में होगा फुटबॉल का प्रशिक्षण केंद्र तथा शिनच्यांग में रिकॉर्ड गैस उत्पादन आदि ख़बरें काफी महत्वपूर्ण लगीं। धन्यवाद एक मालूमाती पेशकश के लिये।

    हैया:आगे सुरेश जी लिखते हैं......केसिंगा दिनांक 16 मार्च। सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण नियमानुसार प्रतिदिन की तरह आज भी मैंने अपने परिजनों के साथ मिलकर शाम ठीक साढ़े छह बजे शॉर्टवेव 7265 किलोहर्टज़ की आवृत्ति पर उत्साहपूर्वक सुना और अब मैं उस पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद साप्ताहिक "विश्व का आइना" के तहत मैडम श्याओ यांगजी ने आज एक ही लाइन या एक गन्तव्य के लिये की जाने वाली विमान यात्रा में लगने वाले समय के अन्तर पर महती और दिलचस्प जानकारी प्रदान की। हवाई-यात्रा में हवा का रुख इतना महत्वपूर्ण होता है, यह आज पहली बार जाना। जर्मनी में बनी अल्ट्रासोनिक वेव सिध्दान्त पर चलने वाली डॉल्फी नामक छोटी कपड़े धोने की मशीन वाली जानकारी भी काफी अच्छी लगी। समुद्री लहरों पर तैरते ज़हाज कितने अच्छे लगते हैं, पर इसके लिये उन्हें समुद्र में छुपे पहाड़ों और रेगिस्तानों जैसी तमाम बाधाओं से बच कर चलना होता है, यह जानकारी बहुधा किसी को मालूम नहीं होती। इसके अलावा समुद्र में डूबे ख़ज़ानों की खोज़ तथा उसकी तलहटी की तस्वीरें कैसे ली जाती हैं, पर भी अच्छी जानकारी दी गई। मीडिया सम्राट रूपर्ट मरडॉफ् द्वारा 84 साल की उम्र में 59 साल की महिला से चौथी बार ब्याह रचाने पर कोई टिप्पणी न करना ही श्रेयस्कर होगा। मनोरंजन समाचार में स्टार वॉर सीरीज़ की फ़िल्म द्वारा कमाई का नया कीर्तिमान स्थापित किये जाने सम्बन्धी ख़बर भी दिलचस्प लगी। धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति हेतु।

    कार्यक्रम "आपका पत्र मिला" के तहत चुनिन्दा पत्रों को समाहित किये जाने के बाद पिछले सप्ताह छूटा शेखपुरा, बिहार के श्री कृष्णमुरारी सिंह से बातचीत का शेष हिस्सा सुनवाने का शुक्रिया। सिंह द्वारा दिया गया जल संरक्षण हेतु पुराने तौर-तरीके अपनाये जाने का सुझाव माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मान लिया गया है, इससे बड़ी बात भला और क्या हो सकती है। देखना है कि इस पर कब और कितना अमल होता है। धन्यवाद आज की इस प्रस्तुति के लिये।

    अनिल:सुरेश अग्रवाल जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है झारखंड से सारिका शर्मा जी का। उन्होंने लिखा है......

    सी आर आई के सभी लोगों को मेरा प्रणाम काफी दिनों बाद पत्र लिख रही हूँ। उम्मीद है इसे आप नाराज नहीं होंगे चुकी मैं अभी मास कमन्यूकेशन और जनर्लिशम की पढाई दक्षिण भारत के एक कालेज के हॉस्टल में रहकर कर रही हूँ सो रेडिओ सुनने में थोड़ी दिक्क्त आती है पर आपके वेव साईट के जरिये मैं सी आर आई और चीनी से जुड़े जानकारियो को जान लेती हूँ चीन में हाल में ही एनपीसी और सीपिपिसीसी २०१६ संपन्न हुआ इसके विषय में आपंकि विस्तृत रिपोर्ट पड़ी हर साल होने वाले इस कार्यक्रम में चीन के सभी प्रांतो के प्रतिनिधि अल्पसंख्यक जातियों के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग सिरकत करते है दुनिए भर से अनेके मिडिया हाउस के संवाददाता भी अपने संस्थान के लिए काम करने पेचिंग में एकत्र होते है चीन की सरकार आम जनता और विदेशी लोगो से भी यह राय लेती है की कौन से कदम सरकार को चीनी जनता के भलाई के लिए उठानी चाहिए

    केवल चीन की सरकार ही अपने देश के नागरिको के साथ दुनिया के आम जनता से अपने देश में सुधार के लिए राय मांगती है यह बहुत अच्छा कदम है इसे सभी देशो को अपनानी चाहिए ताकि ज्यादा सुधार किया जा सके

    चुकी मैं पढाई के लिए बहार रहती हूँ इस लिए पत्र चार में दिक्क्त होती है पिछले दिन पता चला की सी आर आई से फोन आया था कृपया मुझे दुबारा फोन १० अप्रैल से १० जून के बीच करे इस समय मैं छुट्टी में घर रहूंगी और बातें हो सकेंगी।

    मैं चीन की यात्रा करनी चाहती हूँ। अभी तक आप किसी महिला श्रोता को चीन भ्रमण का मौका नहीं दिए है उम्मीद है आप मुझे यह मौका जरूर देंगे मैं आशा करती हूँ की आप जल्द ही प्रक्रिया की शुरुवात कर मुझे सूचित करेंगे। धन्यवाद।

    हैया:सारिका शर्मा जी, पत्र भेजने के लिये धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है आज़मगढ से सादिक आज़मी जी का। उन्होंने लिखा है......

    कहते हैं समय के साथ परिवर्तन होता रहता है और बदलाव ही नये युग की स्पष्ट तस्वीर होती है, समय के साथ मामव का आकार भी बदला, उसके जीने का अंदाज़ भी बदला, खानपान वेशभूषा और सोच सब में बदलाव आया और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस बदलते समीकरण में खुदको परिवर्तित कर अनुकूल परिस्थिति को जन्म इसी मानव ने दिये, पुरानी परम्परा और रीति रिवाज को भी कुछ हदतक त्यागा नई सोच और नयेपन की बुनियाद भी डाली दैनिक जीवन के कार्यो में सरलता लाने हेतु अनगिनत आविष्कार भी किये आंकलन करें या तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो ज़्यादातर पिरवर्तन सफल ही रहे हॉ कुछ विभाग इसके विघटन का रूप भी धारण किये लेकिन अनुमान के अनुकूल परिस्थितियॉ रहीं, cri Hindi विभाग की कई तबदीली 2014 के बाद सफल रही कार्यक्रम के स्वरूप को नई दिशा देकर श्रोताओं में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की, और उसी तर्ज़ पर कदम को आगे बढ़ाते हुए 2016 में किये गये परिवर्तन हमको भॉ भी रहे हैं। Cri के महा प्रबंधक जी द्वारा दिये गये आश्वासन की झलक साफ तौर पर देखने को मिल रही है जो निसंदेह सराहनीय है। भविष्य मज़ीद प्रोत्साहन और परिवर्तन का क्रम आपके माध्यम से जारी रहेगा यही कामना करता हूँ। सेतु संबंध की त्रैमासिक पत्रिका दो बार से लगातार मिल रही है जिसको वितृत्त कर लोगों में आपके और चीन के प्रति दिल्चश्पी को बढ़ावा दिलवाने का कार्य भी क्लब के माध्यम से जारी है, कार्यक्रम सुनकर वेबसाइट पर विजिट कर अपनी प्रतिकृया को साझा करना भी जारी है समय समय पर cri के बैनर तले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी करते आए हैं और जिसके विषय में लगातार ई-मेल के माध्यम से आपको सूचित भी करते आए है नई तबदीली कामयाब हो।

    अनिल:सादिक आज़मी जी, पत्र भेजने के लिये आप का बहुत-बहुत शुक्रिया। चलिए, आगला पत्र आया है गुजरात से मकवाना विशाल जी का। उन्होंने लिखा है...... सी आर आई के पुरे स्टाफ को मेरा प्यार भरा नमस्कार स्वीकार करे। 14 मार्च चीन का भरमन आर्थिक जगत जीवन के रंग प्रोग्राम पसंद आया जिसमे चीन को मेट्रो लाइन रिपोर्ट सुनी चीन अमरीका पर्यटन वर्ष मना रहे है। परीक्षा के बारे में बताया। मोबाइल पर कहाँनी सुनी। 15 मार्च चीन भारत आवाज प्रोग्राम विजेंदर जिसे बातचीत सुनी। नमस्कार चाइना में जनसँख्या पे विशेष रिपोर्ट सुनी अजीब गरीब खबरे सुनी। विक्रमसिंह से अखिल सर की बातचीत पसंद आई। चीन की सुर्खिया सुनी जो जानकारी से पूर्ण लगा। 17 मार्च को टी टाइम प्रोग्राम सुना जो हर बार की तरह बहुत पसंद आया। एक पक्षी जो हर साल एक व्यक्ति को मिलने आता है जिससे साफ जाहिर होता है की पक्षी में भावना की कदर होती है। वियतनाम की महिला को जुड़वाँ बच्चों का जन्म हुआ। साथ में दी गई जानकारी पसंद आई। गाय के गो मूत्र के बारे में बताया गया। जो अच्छा लगा। जंक फ़ूड खाने से क्या नुकसान होता है इसके बारे जानकारी दी। मोटापा के बारे में बताया जो उस महिला के लिए कितना हानिकारक है ये बताया। 20 मार्च को सन्डे की मस्ती प्रोग्राम पसंद आया। जिसमे विशेष रिपोर्ट अंकित जी के बारे में पेश की साथ ही यह जानकारी मिली की शुगर वाले मरीज़ के लिए एक गोली की शोध हुई जो उन मरीज़ को बहुत काम आएगी। फ़िल्म का प्रोमो अच्छा लगा। आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया। आप इतने अच्छे प्रोग्राम पेश करते है। धन्यवाद। आप सभी को होली और धुलेटी की ढेर साडी शुभकामनाये देता हु। उमीद करता हु की आप इसी तरह श्रोता का मनोरंजन करते रहेगे। धन्यवाद।

    हैया:अब सुनिए हमारे श्रोता दोस्त अमीर अहमद जी के साथ हुई बातचीत।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और हैया को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

    हैया:गुडबाय।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040