Web  hindi.cri.cn
    कंधे में दर्द पर ध्यान देना चाहिए
    2016-05-24 14:42:55 cri

    घर के काम-काज, मानिसक तनाव और दिन के कई कामों को करने के बाद बदन टूट जाता है. ऐसे में कंधों में दर्द होना बहुत सामान्य बात है. हर किसी को ज्यादा थकान के बाद सबसे ज्यादा कंधों में दर्द होता है. कंधे में दर्द होने पर आप हर बार डॉक्टर के पास नहीं भाग सकते हैं, ऐसे में आपको क्या करना चाहिए. सबसे पहले आपको इसके पीछे का कारण समझना होगा. थकान के कारण शरीर की मांसपेशियां दर्द करने लगती हैं, उनमें तनाव आ जाता है और वह किसी भी प्रकार के काम को करने में अक्षम हो जाती हैं. ऐसे में शरीर को आराम की सख्त जरूरत होती है. हर बार डॉक्टर के पास भागने से अच्छा है कि आप खुद से अपना ध्यान रखें और हल्के दर्द पर कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं. अगर आपको इनसे कोई आराम न मिलें और आपको लगे कि समस्या काफी गंभीर है. यह दर्द सामान्य नहीं है तो डॉक्टर से परामर्श लें. कई बार कंधें में दर्द, मांसपेशियों की कमजोरी की वजह से होने लगता है. ऐसे में आप दर्द को दूर करने के लिए प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन का सेवन करें. इससे राहत मिलेगी. रोजमेरी फूल, कंधे के दर्द में बहुत फायदा करता है. इसे उबाल कर इसका काढ़ा पीने से काफी लाभ मिलता है. कंधें में दर्द होने पर स्ट्रेचिंग करें. इससे आपको दर्द में राहत महसूस होगी. लेकिन भारी वजन उठाने से बचें.

    कंधे में होने वाले दर्द में आइस ट्रीटमेंट बहुत फायदा करता है. आइस पैक बनाएं और उसे दर्द होने वाली जगह पर रख लें. सेंक दें, आपको काफी राहत महसूस होगी.

    कंधों पर किसी से हल्के हाथों से मसाज करवाएं, इससे बहुत आराम मिलता है. दर्द में राहत पाने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका होता है. इससे मांसपेशियों को आराम मिलता है और रक्त का संचार भली- भांति होता है. तकिया बदल दें : कई बार गलत तकिया लगाने से भी दर्द होने लगता है. कंधे में दर्द होने पर तकिया न लगाएं या फिर सॉफ्ट तकिया लगाएं.

    दर्द होने पर भी कई लोग लगातार काम करते रहते हैं, वह काम नहीं करते हैं बल्कि अपने लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. जब भी दर्द हो, तो आराम करें. आराम करने से शरीर को राहत मिलेगी.

    अगर आप धूम्रपान करते हैं तो करना छोड़ दें. ऐसा करने से शरीर में रक्त का संचार अच्छी तरह होगा और दर्द जैसी कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040