Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2016-03-02
    2016-05-24 14:40:18 cri


    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    हैया:सभी श्रोताओं को हैया का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः दोस्तो, पहले की तरह आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हमें आया है, पश्चिम पंगाल से हमारे मॉनिटर रविशंकर बसु का। उन्होंने लिखा है...... सादर नमस्कार। इस साल मार्च महीने में 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (National People's Congress (NPC) का चौथा पूर्णाधिवेशन (5 मार्च से 18 मार्च तक) और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (Chinese People's Political Consultative Conference (CPPCC)) की 12वीं राष्ट्रीय समिति का चौथा पूर्णाधिवेशन (3 मार्च से 13 मार्च तक) पेइचिंग में आयोजित होगा। इन दो महत्वपूर्ण सम्मेलनों के बारे में वेबसाइट पर एक मत सर्वेक्षण का आयोजन करने के लिए सीआरआई को धन्यवाद। आशा है कि श्रोता और नेटिज़न इस सर्वेक्षण में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।

    आपका एक पुराना श्रोता होने के नाते मैं बोलना चाहता हूं कि चीन के घरेलू नीति के पीछे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) का वार्षिक सम्मलेन सबसे महत्वपूर्ण मार्गदर्शक है। 12 वीं चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानी सीपीपीसीसी का चौथा पूर्णाधिवेशन आगामी 3 मार्च से 13 मार्च तक पेइचिंग के जन बृहद भवन में आयोजित होगा। सीपीपीसीसी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग व राजनीतिक सलाहकार की प्रमुख संस्था है। यह संस्था चीन के राजनीतिक माहौल में समाजवादी लोकतंत्र का प्रसार करने का अहम तरीका है। सीपीपीसीसी का वार्षिक सम्मेलन चीन के चतुर्मुखी विकास और चीनी जनता की खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेता हैl वहीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा चीन की सर्वोच्च राजकीय सत्ताधारी संस्था है, जो प्रांतों, स्वायत प्रदेशों, केन्द्र शासित शहरों, विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों और सेना के चुनिंदा प्रतिनिधियों से गठित है। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा को जो अधिकार प्राप्त हैं, उनमें प्रमुख हैं- संविधान संशोधित करना, संविधान के कार्यान्वयन का निरीक्षण करना, फौजदारी कानून, नागरिक कानून या राजकीय संस्थाओं के मूल कानून बनाना और उनमें संशोधन करना, राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अनुचित फैसले भंग करना, तथा राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना व इसके कार्यान्वयन की रिपोर्ट और राजकीय बजट और बजट के कार्यान्वयन की रिपोर्ट पारित करना। 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का चौथा पूर्णाधिवेशन इस वर्ष 5 मार्च से 18 मार्च तक पेइचिंग में आयोजित होगा।

    वर्तमान समय में चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। निश्चित रूप से चीन ने आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की है। हम आशा करते हैं कि एनपीसी और सीपीपीसीसी के दोनों अधिवेशनों में चीनी जनता की खुशहाली और चीन के भावी विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषय शामिल किये जाएंगे। इन दो सम्मेलनों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान एक समृद्ध समाज के निर्माण के लिए एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण, साथ ही एक नया समाजवादी ग्रामीण इलाकों के निर्माण पर ज्यादा महत्व देंगे (I fervently believe that the annual sessions of China's top legislature and top advisory body will focus on the implementation of the 13th five-year development program, a scientific approach to development, as well as the building of a new socialist countryside.)

    13वीं पंचवर्षीय योजना का काल चीन में खुशहाल समाज के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। 13वीं पंचवर्षीय योजना में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने अगले पांच साल के लिए चीन की ताज़ा आर्थिक नीति पर प्रकाश डाला , जिसमें चीन में सुधार, सृजन, खुलापन, नवीनीकरण, जलवायु संरक्षण, हरित विकास, समन्वय पर जोर दिया गया है। साथ ही सरकार और बाज़ार की अच्छी व्यवस्था और दशकों के लंबे एक बच्चे की नीति को छोड़ने का फैसला किया है। 13वीं पंचवर्षीय योजना के 10 लक्ष्यों में गरीबी उन्मूलन और आजीविका में सुधार को सूचीबद्ध किया गया है। चीन अगले 5 वर्षों में गरीबी उन्मूलन के साथ एक समृद्ध समाज के निर्माण को पूरा करने की अपनी प्रतिज्ञा को व्यक्त किया है । पिछले पांच सालों में चीन गरीबी उन्मूलन में उल्लेखनीय प्रगति की है। चीन की तेज प्रगति ने गरीबी उन्मूलन के मामले में दुनिया के बाकी देशों को पछाड़ दिया है। नई पंचवर्षीय योजना चीन की पहली शताब्दी की लक्ष्य तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्ष 2020 तक शहरी और ग्रामीण लोगों की आय दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    हैया:आगे बसु जी लिखते हैं......13वीं पंचवर्षीय योजना के अनुसार चीन सरकार ने अपनी दशकों पुरानी "एक बच्चा" नीति को वापस लेते हुए अब चीन के सभी दंपतियों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी है क्योंकि 1.3 अरब की आबादी वाले चीन की बुजुर्ग आबादी की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर हो रही है। रिपोर्ट बता रही हैं कि इस वक्त चीन में ऐसे लोगों की तादाद 21 करोड़ से अधिक है जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो चुकी है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के आंकड़े दिखाते हैं कि 2014 के अंत तक चीन में 60 साल या इससे ज्यादा उम्र वाले लोगों की संख्या 21.20 करोड़ पहुंच गई थी। यह संख्या देश की कुल जनसंख्या का 15 प्रतिशत है। वहीं शारीरिक रूप से अक्षमता का सामना करने वाले बुजुर्ग लोगों की संख्या 4 करोड़ पहुंच रही है। संयुक्त राष्ट्र ने यह पूर्वानुमान लगाया था कि 2030 तक 65 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों की संख्या चीनी जनसंख्या का 18 प्रतिशत होगी, जो कि चीन में श्रमबल उपलब्धता पर एक नकारात्मक प्रभाव होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की इस नई नीति से करीब 10 करोड़ दंपति लाभान्वित हो सकते हैं। श्रम आपूर्ति को बढ़ावा देने और जनसंख्या के संतुलित विकास को मजबूत करने के लिए एक दंपति दो बच्चे की नीति लागू करना एक महत्वपूर्ण कदम है। एकपरिवार में दो बच्चों की नीति लागू करने से चीनी जनसंख्या में कुछ बढ़ोतरी होगी। चीन में एकदंपत्ति को दो बच्चे पैदा करने वाली नीति लागू होने से वर्ष 2030 तक चीन की जनसंख्या 1.45 अरब तक पहुंचेगी। सच यह है कि समाज की प्रगति आर्थिक विकास से मेल खाना चाहिए। आबादी के संतुलन को बरकरार रखना अनवरत विकास के लिए लाभदायक है। 13वीं पंचवर्षीय योजना में एकदंपति दो बच्चे पैदा कर नेकी नीति एक ऐसा क़दम है जिससे सामाजिक प्रगति को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

    अंत में आशा है कि राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक सम्मेलन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के नेतृत्व में चीनी विशेषता वाले राजनयिक विचारों के अनुसार देश में खुशहाल समाज के निर्माण के लिए बेहतर अंतर्राष्ट्रीय वातावरण तैयार करने की भरसक कोशिश करेगा और कानूनी प्रशासन में सुधार और पारदर्शिता आएगी साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा। धन्यवाद ।

    अनिल:रविशंकर बसु जी, हमें रोजाना पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है उड़ीसा से हमारे मॉनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। उन्होंने लिखा है......

    ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश सबसे रुचिकर साप्ताहिक "आपकी फ़रमाइश आपकी पसन्द" के तहत हर बार की तरह आज भी छह मधुर फ़िल्मी गानों के साथ दी गई ज्ञानवर्द्धक रोचक और आश्चर्यजनक जानकारी क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगी। फ़िल्म -शिकारी, आज़ाद, गूँज उठी शहनाई, आरज़ू, ऑपेरा हाउस तथा गुड्डी के जो गाने सुनवाये गये, वह हिन्दी सिनेमा के स्वर्णिमकाल से सम्बन्ध रखते हैं और जिनकी अनुगूँज हमेशा ताज़ा बनी रहती है। महत्वपूर्ण जानकारियों के क्रम में एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स के जीवन में सफलता के दस गुर अनुकरणीय लगे। दत्तक पुत्र होते और बचपन ही से कठिनाइयों से जूझते हुये स्टीव जॉब्स ने कामयाबी के जिस शिखर को छुआ, वह दुनिया के समक्ष एक मिसाल है। चीन के शेन्दोङ्ग प्रान्त की दिंग आई ह्वा नामक महिला की आँख से पत्थर निकलने की घटना हैरतअंगेज़ होने के साथ-साथ आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के लिये भी एक चुनौती कही जायेगी। कर्मयोगी होते हुये भी अपनी पेन्टिंग कला में प्राण फूँकने वाले रायपुर, छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन के टिकिट निरीक्षक विजय बिस्वाल के हुनर के बारे में जान कर इसलिये और अधिक ख़ुशी हुई कि उनका सम्बन्ध मेरे अपने ओड़िशा प्रान्त से है। मैं उनके उज्जवल भविष्य कामना करता हूँ। धन्यवाद आज की इस ख़ास प्रस्तुति के लिये।

    साथ ही आगे लिखते हैं कि देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों के बाद अखिल पाराशर और वनिताजी द्वारा पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत सबसे पहले बजाया गया छोटे अंगूर शीर्षक चीनी गीत कार्यक्रम का समां बाँध गया। सण्डे स्पेशल में बांग्लादेश के 26 वर्षीय ट्रीमैन अबुल मज़ूमदार की उँगलियों पर पेड़ की छाल की तरह के उभार के बारे में जान कर हैरत के साथ दुःख भी हुआ कि इससे उन्हें कितनी तक़लीफ़ झेलनी पड़ती है। चीन के छिनछुंग प्रान्त की रहने वाली एक लड़की ली यू होंग, जिसके दोनों पैर दुर्घटना के कारण काटने पड़े और फिर भी वह डॉक्टर बन लोगों की चिकित्सा कर रही है, के ज़ज़्बे को सलाम। चीन ही में दक्षिण चीन के एक 57 वर्षीय संगीतकार द्वारा अपने जटिल ऑपरेशन के दौरान गिटार बजाते रहने की घटना उनकी असाधारण जीवटता को दर्शाती है। मनोज वाजपेयी की शॉर्ट फ़िल्म "ताण्डव" की तर्ज़ पर ताण्डव करने वाले तमिलनाडु के जेलर शंकरन का सस्पेन्ड होना तो लाज़िमी था। चीन के शनजन में दुनिया का सबसे बड़ा वेस्ट एनर्जी प्लाण्ट अलावा चीन में मिले दो फन वाले नाग के बारे में दी गई जानकारी भी सूचनाप्रद लगी। सामान्य-ज्ञान के तहत मिट्टी के घड़े अथवा सुराही में क्यों हो जाता है पानी ठण्डा, जानकारी प्रायमरी स्तर के बच्चों लिये काफी ज्ञानवर्द्धक थी। प्रेरक कहानी -सब से क़ीमती तोहफ़ा तथा -जीवनमंत्र के तहत संतुलित और तनावरहित जीवन जीने हेतु सोच को काबू में रखना कितना ज़रूरी है, यह आज जाना। मनोरंजन सेगमेण्ट में इस शुक्रवार रिलीज़ हुई पूरी तरह समलैंगिक सम्बन्धों पर आधारित फ़िल्म "अलीगढ़" तथा "तेरे बिन लादेन डेड एण्ड अलाइव" की चर्चा के साथ फ़िल्मों का प्रोमो सुनवाया जाना रुचिकर लगा। मज़ेदार जोक्स में अन्य जोक्स के साथ मेरे चुटकुलों को समाहित करने का शुक्रिया और धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    हैया:सुरेश अग्रवाल जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है गुजरात से मकवाना विशाल कुमार का। उन्होंने लिखा है......

    सीआरआई के पूरे स्टाफ को मेरा नमस्कार । 24 फ़रवरी को आपका पत्र मिला प्रोग्राम बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिसमें रविशंकर बसु और सुरेश अग्रवाल आदि के पत्र सुने, जिसमें चीनी त्यौहार और चीन के बारे में अच्छी जानकारी हासिल हुई। रामकुमार जी से अनिल सर की बातचीत बहुत प्रभावित कर गई मुझे क्योंकि वे 1990 से रेडियो सुन रहे हैं। अनिल जी ने बहुत ही अच्छे ढंग से बातचीत की, शुक्रिया।

    25 फरवरी को नमस्कार चाइना प्रोग्राम सुना जिसकी शुरूआत चीनी सॉन्ग से की गई जो बहुत ही अच्छी लगी। आदेश कुमार गुप्ता जी के साथ बातचीत की गई, भारत चीन दोस्ती मजबूत करने में मददगार साबित होगी। आपका प्रोग्राम पेश करने का अंदाज़ अच्छा लगा। चीन की सुर्खियां खेल जगत और नई बातें जानने को मिली जो पसंद आई। सभी को बहुत-बहुत शुक्रिया।

    अनिल:मकवाना विशाल जी, अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। दोस्तों, मेरे पास जो पत्र है, उसे भेजा है, देवशंकर चक्रवर्ती जी ने। उन्होंने लिखा है......

    मैंने आपकी वेबसाइट पर वसंत त्योहार के दौरान "विदेशियों की नजर में चीन की ग्रामीण संस्कृति" नामक गतिविधि संबंधित सभी समाचार पढ़ा और फोटो भी देखे। सीआरआई के विशेषज्ञों के दल में हिंदी विभाग के विशेषज्ञ अनिल आज़ाद पांडेय जी को देखकर मैं बहुत ही खुश हुआ। उनके द्वारा लिखा गया रिपोर्ट "शेर को जलाने का शानदार नज़ारा" और "शानसी में थाय छी कस्बे का दौरा" मुझे बहुत ही अकर्षणीय लगा। इस लेख के माध्यम से मैंने भी थाय छी टाउन घूम लिया। रिपोर्ट पढ़कर पता चला कि थाय छी कस्बे में दो नदियों का संगम देखने लायक होता है। अनिल जी ने लिखा है कि थाय छी कस्बे में स्थित चायना हान च्यांग शिपिंग म्यूज़ियम में प्राचीन समय में शानसी प्रांत व आसपास के क्षेत्र में नदियों आदि में इस्तेमाल वाली चीजों को रखा गया है। जिसकी फोटो आपकी वेबसाइट पर देखकर मैं मोहित हो गया। फोटो में देखा कि अनिल जी ने हान नदी में दल के तीन साथियों के साथ नौका विहार का आनंद उठा रहे थे। मैं अनिल जी से अनुरोध करता हूं कि आप 'आपका पत्र मिला' प्रोग्राम में चीन की ग्रामीण इलाक़ों में वसंत त्योहार की संस्कृति के बारे में अपना अनुभव हमें बताएंगे तो अच्छा होगा।

    हैया:देवशंकर चक्रवर्ती जी, पत्र भेजने के लिये शुक्रिया। दोस्तों, आगे पेश है दिल्ली से अमीर अहमद जी का पत्र। उन्होंने लिखा है......

    अनिल:अमीर अहमद जी, पत्र भेजने के लिये शुक्रिया। दोस्तों, मेरे पास जो पत्र है, उसे भेजा है, अहमदाबाद से फैयाज़ अहमद आजमी जी ने। उन्होंने लिखा है......

    हैया:फैयाज़ अहमद आजमी जी, हमें पत्र भेजने के लिए शुक्रिया। आपके सुझावों पर विचार किया जाएगा। धन्यवाद प्रतिक्रिया भेजने के लिए। चलिए, मेरे हाथ आया है नेपाल के बिराटनगर से उमेश रेग्मी जी का पत्र। उन्होंने लिखा है......

    नमस्कार। सी आर आई हिंदी सेवा के रेडियो प्रसारण और वेबसाईट से वसंत त्योहार के बारे में जानकारी सुनने और जानकारी पढ़ने को मिली। बहुत अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद। 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस था। विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं।

    हैया:अब सुनिए हमारे श्रोता दोस्तो चुन्नीलाल कैवर्त जी के साथ हुई बातचीत।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और हैया को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

    हैया:गुडबाय।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040