Web  hindi.cri.cn
    जिका विषाणु की रोगथाम की स्थिति
    2016-05-05 14:22:16 cri

    विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 3 फरवरी को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 2015 से अमरीका महाद्वीप, पश्चिमी प्रशांत, अफ्रीका और एशिया के 32 देशों और क्षेत्रों में जीका वायरस के प्रचार-प्रसार संबंधी रिपोर्ट की गयी है, जिनमें मालदीव भी शामिल है।

    रिपोर्ट के अनुसार अमरीका महाद्वीप में जीका वायरस का प्रचार-प्रसार करने वाले देशों और क्षेत्रों की संख्या 26 तक जा पहुंची है। इसके अलावा जीका वायरस का मामला पश्चिमी प्रशांत के फिजी, सामोआ, सोलोमन द्वीप और मालदीव में नजर आया है।

    अभी प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 100 प्रतिशत जीका वायरस मच्छरों से फैलता है।

    15 फरवरी को चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन कमेटी से मिली खबर के अनुसार दक्षिणी चीन के क्वांग तुंग प्रांत में इनपुट के जिका विषाणु से रोगों का दूसरा मामला दर्ज हुआ।

    सूत्रों के अनुसार यह रोगी एक पुरुष है, जिसकी आयु 28 वर्ष है और क्वांग तुंग प्रांत का चांग मेन शहर का रहने वाला है। पिछले कुछ वर्षों से वह वेनेज़ुएला में व्यापार करता है। 10 तारीख को वेनेजुएला से स्वदेश लौटने के बाद उसे बुखार आया। हवाई अड्डे पर एंट्री स्वास्थ्य संगरोध के दौरान इसकी पुष्टि की गई कि ये व्यक्ति जिका विषाणु से ग्रस्त है। वर्तमान में यह व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

    9 तारीख को इनपुट के जिका विषाणु से रोगों का पहला मामला दर्ज हुआ था। 14 तारीख को पहला रोगी ने अस्पताल छोड़ा था।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 17 फ़रवरी को जनेवा में जिका का रणनीतिक मुकाबला ढांचा और संयुक्त कार्रवाई योजना जारी की, ताकि जिका के प्रसार-प्रचार तथा संबंधित रोगों की रोकथाम के लिये निर्देशन मिल सके।

    योजनानुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन सहयोग साझेदारों, विशेषज्ञों व भिन्न-भिन्न संसाधनों का समन्वय करके संबंधित खतरे, निर्देशन राय व रोकथाम कदमों पर कारगर रूप से आदान-प्रदान करेगा। ताकि जिका से पीड़ित लोगों को चिकित्सा मिल सके, और जिका की टीका, निगरानी, चिकित्सा के अध्ययन को मजबूत किया जा सके।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार योजना लागू करने के लिये कुल 5 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर की रकम चाहिये। उन में 2 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर का विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यों में प्रयोग किया जाएगा, शेष 3 करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर अन्य महत्वपूर्ण सहयोग साझेदारों को सहायता के रूप में दिये जाएंगे ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040