Web  hindi.cri.cn
    नई दिल्ली :"नमस्ते चाइना"नामक डीवीडी हिन्दी और तमिल भाषा में लांच
    2016-04-17 20:17:58 cri

    4 अप्रैल को नई दिल्ली में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल द्वारा निर्मित चीन को जानने वाली"नमस्ते चाइना"नामक डीवीडी का हिन्दी और तमिल भाषा संस्करण में लांच हुआ। इस डीवीडी के लांच समारोह में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के महानिदेशक वांग कंगन्यान, भारत स्थित चीनी दूतावास के मिनिस्टर ल्यू चिनसोंग, आकाशवाणी की नई दिल्ली शाखा के उप निदेशक राजीव कुमार शुक्ला और स्थानीय मीडिया, समाज के विभिन्न जगतों के सैकड़ों जाने-माने व्यक्तियों ने भाग लिया।

    चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के महानिदेशक वांग कंगन्यान ने भाषण देते हुए कहा कि संचार में भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिससे विभिन्न देशों, विभिन्न जातियों और विभिन्न धर्मों के लोगों को आसानी से आवाजाही कर सकती है। इसके लिए चाइना रेडियो इन्टरनेशनल ने नमस्कार चीन शीर्षक चीन के बारे में परंपरागत सांस्कृतिक जानकारी देने वाला कार्यक्रम बनाया। वांग कंगन्यान ने कहा:"इस डीवीडी ने चीनी पारंपरिक संस्कृति में सर्वश्रेष्ठ 100 शब्दों के माध्यम से विभिन्न पहलुओं में चीनी संस्कृति से अवगत कराया है। आज नई दिल्ली में इसका प्रकाशन हिंदी और तमिल भाषा में किया गया। भविष्य में हम इसे पुस्तक के रूप में बनाएंगे।"

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040