Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2016-01-06
    2016-01-07 08:49:42 cri


    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    हैया:सभी श्रोताओं को हैया का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः दोस्तो, पहले की तरह आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    अनिल:चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हमें आया है, ओड़िशा से मॉनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। उन्होंने लिखा है......प्रतिदिन की तरह आज भी सीआरआई हिन्दी के ताज़ा प्रसारण का रसास्वादन हम सभी मित्र-परिजनों ने एकसाथ मिलकर शाम ठीक साढ़े छह बजे शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर पूरे मनोयोग से किया और अब मैं रोज़ाना की तरह उस पर हम सभी की मिली-जुली राय लेकर आपके सामने हाज़िर हूँ। उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास आपको पसन्द आता होगा। बहरहाल, ताज़ा अन्तराष्ट्रीय समाचारों में देश-दुनिया के हालात का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने हरदिलअज़ीज़ साप्ताहिक "आज का लाइफ़स्टाइल" के वर्षान्त अंक का भी पूरा लुत्फ़ उठाया। लाइफ़स्टाइल सेगमेण्ट में लम्बी आयु के लिये अनुवांशिकी पर स्टेन्फर्ड विश्वविद्यालय में हुये शोधकार्य की चर्चा अत्यन्त महत्वपूर्ण लगी। तत्पश्चात चीन में शादी से जुड़े रीति-रिवाज़ों पर दी गई जानकारी भी काफी रुचिकर लगी। देखा जाये, तो कुछ एक बातों को छोड़, चीन-भारत के रीति-रिवाज़ों में काफी साम्य है। आज के हेल्थकेयर में सब्जी का ज़ायका बढ़ाने वाले करी पत्ते की अन्य स्वास्थ्यवर्ध्दक आठ बातों की जानकारी भी काफी उपादेय लगी। कॅरियर कॉर्नर में नौकरी में तरक्की पाने बॉस के साथ समझबूझ बनाना कितना ज़रूरी है, जाना। खेलकूद की ख़बरों में जून सन 2016 में फ़्रांस में आयोजित यूरो-2016 फुलबॉल स्पर्धा के रोमांच सम्बन्धी जानकारी सूचनाप्रद थी। जब कि बॉलीवुड हंगामा में चीन की सबसे महंगी सिने-अभिनेत्री मैगी चियोंग के अलावा नम्बर दो और तीन पर आने वाली तारिकाओं और उनकी मोटी कमाई के बारे में सुना, तो दांतों तले उंगली दबानी पड़ी। सन 2015 में भारत की उर्वशी का मिस यूनिवर्स स्पर्धा में सफल न होना, मन को निराश कर गया। हाँ, किशोरों में रक्तहीनता अथवा एनीमिया के ख़िलाफ़ जागरूकता पैदा करने सम्बन्धी प्रियंका चोपड़ा का अभियान क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगा। धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिये, पर यहीं आपसे यह अपेक्षा भी की जाती है कि नव-वर्ष में कार्यक्रम में आयी एकरसता को महसूस करते हुये कुछ धमाकेदार नया करने का प्रयास करेंगे। रोज़मर्रा की चीनी भाषा पाठ्यक्रम में आज भी तीन दिनों से प्रसारित किये जा रहे पाठ को ही पेश किया गया, ताकि श्रोता उसे अच्छी तरह आत्मसात कर सकें।

    साथ ही उन्होंने लिखा है कि सीआरआई के महानिदेशक वांग कंग नयैन द्वारा नए साल के मौके पर दिया गया संदेश सुना, जिसमें उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाया है कि प्रसारण माध्यम का नवीनीकरण होने के बावज़ूद श्रोताओं को चीन के बारे में जानकारी पूर्ववत दी जाती रहेगी। इसका मतलब यह भी समझा जा सकता है कि सीआरआई के प्रसारण शॉर्टवेव पर पूर्ववत ज़ारी रहेंगे। मैं आभारी हूँ महानिदेशक महोदय का कि जिन्होंने अपने नव-वर्ष सन्देश में मेरे विचारों को भी रेखांकित किया। एक श्रोता के लिये इससे बड़ी उपलब्धि भला और क्या हो सकती है। यह जान कर भी ख़ुशी हुई कि सन 2015 में सीआरआई को कुल 161 देशों और क्षेत्रों से कोई एक करोड़ पैंतालीस लाख चार हज़ार पत्र या वेव सन्देश प्राप्त हुये। इसके अलावा सीआरआई के प्रशंसकों की संख्या 5 करोड़ 63 लाख 63 हज़ार तक जा पहुंची है। बधाई !

    साप्ताहिक "चीन का तिब्बत" के तहत निन्छी प्रिफैक्चर की मिलिंग काउन्टी स्थित भाइजन कस्बे के सोसुंग गाँव के कुल 38 परिवारों द्वारा चलाये जा रहे पारिवारिक होटलों से पर्यटकों को उपलब्ध करायी जाने वाली बेहतरीन सेवा और इससे लोगों की आय में हो रही वृध्दि पर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होने के साथ-साथ यालुचांग्बू नदी घाटी के सौन्दर्य पर भी महती जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में सोसुंग गाँव के मुखिया तेजेंग त्सेवान तथा 43 वर्षीय श्री तोतो के पारिवारिक होटलों के लोकप्रिय होने बात भी समझ में आयी। धन्यवाद इस अच्छी जानकारी के लिये।

    कार्यक्रम "दक्षिण एशिया फ़ोकस" के अन्तर्गत वर्ष 2015 का भारत की दृष्टि से पंकज श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया सिंहावलोकन काफी सटीक जान पड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताबड़तोड़ विदेश यात्राओं के परिणाम स्वरुप साल की पहली छमाही में ही भारत में 31 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष पूंजीनिवेश, बांग्लादेश के साथ सीमा-विवाद का हल, चीन और पाकिस्तान के साथ सम्बन्धों की बेहतरी आदि तमाम ऐसी बातें हैं, जिन्हें मोदी की उपलब्धियों में शुमार किया जा सकता है। वैसे मोदीजी को दिल्ली और बिहार की हार से सबक अवश्य लेना चाहिये। धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    हैया:सुरेश अग्रवाल जी, हमें रोजाना पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु जी का। उन्होंने लिखा है....सादर नमस्कार। साल 2015 बीत चुका है और हम 2016 में प्रवेश कर चुके हैं। इस मौके पर मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।

    मैंने 2016 के आगमन पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग का चाइना रेडियो इंटरनेशनल से बधाई संदेश सुना साथ ही एकाग्रता के साथ आपकी वेबसाइट पर प्रकाशित इस भाषण का टेक्स्ट स्क्रिप्ट भी पढ़ा। अपने भाषण में चीनी राष्ट्राध्यक्ष ने चीन के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया और विकास के लिए सुधार की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि "वर्ष 2016 चीन के लिए सर्वांगीण खुशहाल समाज के निर्माण के अंतिम दौर का पहला वर्ष है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं केंद्रीय समिति के पांचवें पूर्णाधिवेधन ने स्पष्ट रूप से अगले 5 वर्षों में चीन की विकसित दिशा निश्चित की। हमें अपनी विजय पर पक्का विश्वास है और हमें निरंतर परिश्रम से काम करना चाहिए। नयेपन, तालमेल, हरे, खुले और समान उपभोग वाले विकास की विचारधारा का पालन करना चाहिए"। उन्होंने सुधार और खुलेपन के दौरान हुई चीन की शानदार उपलब्धियों की याद दिलाते हुए बेहतर जीवन के लिए मेहनत करने की आवश्यकता पर बल दिया है,जो सभी के लिए अनुकरणीय है। जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध में विजय की 70वीं जयंती पर आयोजित सैन्य परेड के बारे में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने अपने भाषण में विश्व को एक बार फिर चीन का शांति संदेश दिया और कहा कि चीन 'शांतिपूर्ण विकास के मार्ग'के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा। यह वाकई में अच्छा संदेश हैं।

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष ने कहा कि समूचे देश की विभिन्न जातियों की जनता के समान प्रयासों से "12वीं पंचवर्षीय" योजना सफल रही, देश में व्यापक नागरिकों को अधिक लाभ मिला है। पांच वर्षों में गरीबी उन्मूलन के साथ एक समृद्ध समाज के निर्माण को पूरा करने की अपनी प्रतिज्ञा को व्यक्त किया है। निश्चित रूप से चीन ने आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की है। यह सच है कि पिछले पांच सालों में चीन गरीबी उन्मूलन में उल्लेखनीय प्रगति की है।चीन की तेज प्रगति ने गरीबी उन्मूलन के मामले में दुनिया के बाकी देशों को पछाड़ दिया है। चीनी राष्ट्राध्यक्ष ने एक बार फिर अपने नव बर्ष के संदेश में यही कामना की। चीनी राष्ट्रपति का संदेश विश्व को नई ऊर्जा, नई दिशा देगा। नए साल के मौके पर चीनी राष्ट्रपति का चीन की प्रगति की कम और भविष्य मे नई चुनौतियों का सामना और समाधान पर चर्चा करना यह स्पष्ट संकेत दे रहा था कि चीन प्रगति के और आयाम तय करेगा।

    अनिल:आगे बसु जी लिखते हैं...... 27 दिसंबर, 2015 को भी आपका प्रोग्राम सुना। आज की सभा में ताज़ा समाचार सुनने के बाद साप्ताहिक कार्यक्रम "संडे की मस्ती" प्रोग्राम का ताज़ा अंक सुना।

    आज संडे स्पेशल में बोतल बंद ताजी हवा की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट सुनने को मिली। रिपोर्ट से पता चला कि कनाडा की कंपनी वाइटिलिटी एयर ने शुद्ध पहाड़ी हवा को बोतलों में बंद कर बेच रही है। वर्तमान समय में दुनियाभर के कई देश वायु प्रदूषण से त्रस्त हैं।चीन की राजधानी पेइचिंग में तो वायु प्रदूषण को लेकर आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। दो बार रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।पेइचिंग पर प्रदूषण की धुंध छाई तो कनाडा की कंपनी वाइटिलिटी एयर चीन में एक बोतल शुद्ध हवा को 28 डॉलर यानी कि करीब 2000 रुपये में बेच रही है। प्रदूषण को लेकर सिर्फ चीन ही नहीं परेशान है बल्कि भारत भी इसकी जकड़ में कसता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने संसद को दी जानकारी में बताया है कि देश में पिछले तीन वर्षों में सांस की बीमारी के कारण 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट से पता चलता है कि दिल्ली जैसे मेट्रो शहर ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी प्रदूषण किस कदर जहर फैला रहा है। शायद वह दिन दूर नहीं जब इंसान को जिंदा रहने के लिए अपनी हर सांस की कीमत चुकानी होगी।

    यह सुनकर मैं हैरान हो गया कि स्‍पेन के एक अस्‍पताल में 27 साल के म्‍यूज‍शिन कार्लोस एगुइलेरा का 12 घंटे ब्रेन ऑपरेशन चला और इस ऑपरेशन के दौरान वह अपने सैक्‍साफोन पर क्‍लासिक जैज प्‍ले कर रहा था।चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु में एक गर्लफ्रेंड ने ब्यॉय फ्रेंड का मैरिज प्रपोजल सिर्फ ठुकरा दिया क्योंकि ब्यॉयफ्रेंड ने जो अंगूठी उसको दी उसमें जड़ा हुआ हीरा एक कैरेट से कम था। यह खबर काफी दुखद लगी। 2 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम रूस में कोला बे पर बसा मुरमैन्स्क शहर अंधेरे में डूबा है और 40 दिनों तक वहां सूरज निकलने की कोई संभावना नहीं है।आर्कटिक सर्कल पर मौजूद होने के कारण दिसंबर से जनवरी तक वहां पोलर नाइट रहती है। वास्तव में यह जानकारी काफी सूचनाप्रद लगी।

    पेरू का 'पंपास डी ला जोया' रेगिस्तान में मंगल ग्रह की तरह वातावरण में आलू उगाने जाने का समाचार मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।मुझे लगता है कि भविष्य में हम मंगल ग्रह की तरह विषम स्थितियों में पृथ्वी पर जीवन को भी सुरक्षित कर सकते हैं।इंसानों के बारे में आज आपने जो 10 खास बातें बताई वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगी। आज प्रोग्राम में अखिल जी द्वारा पेश प्रेरक कहानी "अछूत व्यक्ति" बहुत अच्छी लगी।इस प्रेरक कहानी से यह सीख हमें मिलती है कि क्रोध करने से तन, मन, धन तीनों की हानि होती है। क्रोध से ज्यादा हानिकारक कोई और वस्तु नहीं है। इसलिए हमें क्रोध नहीं करना चाहिए।

    हैया:रविशंकर बसु जी, आप नियमित रूप से हमें पत्र भेजते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं, इस पर हम आपके आभारी हैं। दोस्तों, अब मेरे पास जो पत्र आया है वह भेजा है, उत्तर प्रदेश से अनिल द्विवेदी ने। उन्होंने लिखा है...... हम लोग कुशल पूर्वक हैं और आशा करते हैं कि आप लोग भी अच्छी तरह से होंगे। सीआरआई ग्रुप की भारत यात्रा और दिल्ली कोचीन चेन्नई पांडिचेरी आदि जगहों से सचित्र रिपोर्ट देख पढ़ कर बहुत अच्छा लगा। आप लोगों द्वारा दिल्ली में श्रोताओं से मिलने के कार्यक्रम की जानकारी हमें भी होती तो हम अवश्य ही मिलने आते। फिलहाल ग्रुप का भारत दौरा बहुत सफल रहा। ग्रुप के प्रत्येक सदस्य इस यात्रा से बहुत कुछ सीखें होंगे और संतुष्ट हुए होंगे।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 29 दिसंबर को घोषणा की कि पश्चिमी अफ्रीकी देश गिन्नी में इबोला महामारी खत्म हो गई। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 30 दिसंबर को कहा कि चीन इस पर बधाई देता है। इस खबर से हमारे क्लब के सदस्यों में ख़ुशी छा गयी। और आशा जतायी गयी कि पूरे विश्व से यह समाप्त हो जाएगा। लू खांग ने कहा कि इबोला महामारी पिछले साल पश्चिमी अफ्रीका में फैलने के बाद चीन ने शीघ्र ही राहत शुरू की। अब तक चीन ने इबोला ग्रस्त क्षेत्रों में व्यापक चरण की आपात सहायता की, हजारों चिकित्सकों को भेजा और करोड़ों स्थानीय डॉक्टरों व नर्सों का प्रशिक्षण किया। इबोला महामारी खत्म करने में चीन ने अहम योगदान किया है।

    31 दिसंबर की रात चीनी राष्ट्राध्यक्ष के सन्देश को बखूबी सुना। मुझे उनके द्वारा कही गयीं सभी बातों ने प्रभावित किया। निम्न पंक्ति ने तो दिल को छू लिया। हमारे पास केवल एक ही पृथ्वी है। यह विभिन्न देशों की जनता का समान घर है।

    अनिल:अनिल द्विवेदी जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपको धन्यवाद। चलिए, आगे पेश है उत्तर प्रदेश से सादिक आज़मी जी का पत्र। उन्होंने लिखा है कि पूर्व की भांति इस बार का कार्यक्रम दोस्तों के साथ क्लब भवन में सुना। कार्यक्रम के आरंभ में पर्यावरण संबंधी दी जाने वाली जानकारी सटीक लगी। इसके उपरांत पर्यावरण संबंधी योजनाओं में कार्यरत दीपक चौधरी जी के विचार जानने को मिले। दिल्ली और बीजिंग के तुलनात्मक व्यवस्था पर समीक्षा अच्छी लगी। वर्तमान समय में पर्यावरण वायु प्रदूषण एक जटिल समस्या बनती जा रही है। विशेषकर विकासशील देशों एवं विकशित देशों में मौजूद कारखाने से निकलने वाले धुआं इसका मुख्य स्रोत है। निसंदेह इस पर गंभीरता से विचार करना होगा और न सिर्फ विचार करना होगा, अपितु इस पर अमल भी करना होगा।

    चीन के छंगतू प्रांत में अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने हेतु किया गया डांस प्रोग्राम पूरी तरह अनोखा लगा। पर उससे भी अनोखी बात यह लड़की की प्रेमिका ने अंगूठी में लगे हीरे का आकार छोटा होने उसे प्रपोजल ठुकरा दिया, अब इसे प्यार कहें या व्यापार। मंगलग्रह पर वैज्ञानितों द्वारा आलू उगाए जाने के प्रयास पर रिपोर्ट रोचक लगी, तो वहीं दूसरी ओर इंसानों के विषय में 10 बातें हैरान करने योग्य थीं, हर सप्ताह की भॉति अखिल जी द्वारा प्रेरित कहानी। इस बार भी हमें नई सीख दे गई। सच है अछूत कोई पैदा नहीं होता, अछूत अपने कर्मों के द्वारा होता है, चुटकुलों से पूर्व सुनाई जाने वाली हास्य कविता सुनकर पेट में हंसी के मारे दर्द होने लगा, वहीं लतीफों की फुलझड़ी से समा पूरी तरह रोशन हो गया। कार्यक्रम की शोभा पढ़ाते यह चुटकुले सदैव हमें हंसने पर विवश कर देते हैं। धन्यवाद।

    हैया:सादिक आज़मी जी, आप नियमित रूप से हमें पत्र भेजते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं, इसके लिए आपका शुक्रिया दोस्तों, धनबाद से लोकेश कुमार जी ने एक कविता भेजी है। उन्होंने लिखा है.....CRI परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं, आने वाले साल मे न हो दुखभरी घटनाएं। आपसे सुनने मिले सिर्फ सुख-शांति की ऋचाएं, हरे-भरे माहौल में सब मिलजुल उत्सव मनाएं। सद्भावना की बयार मे मिट जाए जाति/धर्म की बाधाएं, बहती रहे धरा पर मात्र मानवता की फिजाएं।

    हैया:अब सुनिए हमारे श्रोता दोस्तो आसिफ खान के साथ हुई बातचीत। 

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और हैया को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

    हैया:गुडबाय।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040