कोचीन - भारत के मसालों का शहर
2015-12-15 15:06:55 cri
कोचीन अरब सागर की महारानी के नाम से सम्मानित किया गया है। यह भारत का सुप्रसिद्ध मसालों का शहर है। कहा जाता है कि 3 हजार वर्ष पहले के राजा सुलेमान के युग में यहां मसाले का व्यापार हुआ करता था। कई पीढ़ियों से कोचीन में मसालों का व्यापार समृद्ध है। अब भारत के बड़े मसाला उत्पादन उद्यम यहां स्थित हैं। कोचीन के मसालों की गुणवता बहुत अच्छी है।
(वनिता)