Web  hindi.cri.cn
    जेल में पार्टी करता है ये अंडरवर्ल्ड डॉन, कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस से था अफेयर – बॉलीवुड समाचार
    2015-12-02 15:20:37 cri

    अबू सलेम और मोनिका बेदी 

    भारतीय मीडिया के अनुसार 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट सहित हत्या, डकैती और फिरौती के मामले में उम्र कैद की सजा पाए डॉन अबू सलेम जेल में ऐश की जिंदगी जीता हैं। इसका खुलासा मंगलवार, 1 दिसंबर को एक बार फिर हुआ है। बता दें कि दोस्तों के साथ जेल में पार्टी करने के लिए डॉन अबू सलेम को केएफसी (KFC)  से चिकन मंगाने पर पकड़ा गया है।

    जेल में पार्टी करता है, होटल से मंगाता है चिकन

    सलेम जेल में अपने साथी और मकोका के तहत सजा काट रहे कैदी विश्वनाथ शेट्टी के साथ खाना खाता है। उसके दो अन्य साथी भी खाने में शामिल होते हैं। उसे इस बार जेल में पार्टी के लिए केएफसी (KFC) से चिकन मंगाते हुए पकड़ा गया है। एक जेल अधिकारी जाधव के मुताबिक, उसके सेल से कई बार मोबाइल फोन चार्जर भी रिकवर किया जा चुका है। जाधव ने बताया, "मैंने जेल के भीतर सलेम की ऐसी डिमांड रोक दी थी, इसी बात का बदला लेने के लिए उसने मेरे खिलाफ सुसाइड करने का आरोप लगाया था। वह जेल में अपने साथियों के साथ अक्सर पार्टी करता है।"

    मोनिका बेदी और अबू सलेम के रिश्तों ने बटोरी सुर्खियां

    1998 में अबू सलेम ने दुबई में अपना किंग्स ऑफ कार ट्रेडिंग का कारोबार शुरू किया। एक स्टेज शो के वक्त उसकी दोस्ती फिल्‍म एक्ट्रेस मोनिका बेदी से हुई थी। आगे चलकर दोनों के रिश्‍तों ने खूब सुर्खियां बटोरी। यहां तक कि दोनों के बीच निकाह की भी खबर आईं थीं। हालांकि, मोनिका और अबू ने सार्वजनिक रूप से कभी भी इन रिश्‍तों को नहीं स्‍वीकारा। मोनिका ने कई बार इंटरव्‍यू में यह कहा था कि, "वह सलेम से मोहब्बत करती थी।" अबू सलेम और मोनिका की गिरफ्तारी के कुछ वक्त बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए।

    दाऊद से दोस्‍ती के बाद बदली जिंदगी

    बेशुमार दौलत कमाने की चाहत में अबू सलेम रियल एस्टेट के धंधे से जुड़ा। वह मुंबई में ब्रोकर के तौर पर काम करने लगा। 1987 में वह अंडरवर्ल्‍ड डाउन दाऊद इब्राहिम के संपर्क में आया था और उसका राइट हैंड बन गया। अपने कारनामों की वजह से वह जल्द ही डॉन के रूप में कुख्यात हो गया। कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम के लिए ही सलेम ने बॉलीवुड कलाकारों और बड़े बिजनेसमैन से जबरन वसूली का काम शुरू किया था। फ़िल्मी कलाकारों में उसका डर कुछ ऐसा था कि, कई कलाकार उसकी पार्टियों में हाजिरी लगाने जाते थे।

    यूपी के आजमगढ़ में हुआ जन्म

    यूपी के आजमगढ़ जिले के सरायमीर में अबू सलेम का जन्म हुआ था। 12वीं पास करने के बाद सबसे पहले वह दिल्‍ली गया था। जहां उसने ड्राइवरी की। इसके बाद वह मुंबई पहुंचा और वहां भी उसने टैक्सी ड्राइवर, ब्रेड डिलिवरी और कपड़े की दुकान में हाथ आजमाया।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040