लिली- दोस्तों, एक अध्ययन में पाया गया है कि धूम्रपान के सेवन के कारण बढ़ सकती हैं सालाना मौतों की संख्या। जी हां, चीन में हर तीन में एक युवा के तंबाकू के सेवन से मौत की आशंका है, लेकिन इस संख्या में कमी आ सकती है, अगर लोग धूम्रपान बंद कर दें। चिकित्सकीय पत्रिका 'द लांसेट' में यह जानकारी दी गई। शोधकर्ताओं ने उल्लेख किया, ''अगर लोग तंबाकू नहीं छोड़ते तो चीन में तंबाकू के सेवन के कारण सालाना मौतों की संख्या साल 2010 के 10 लाख से बढ़कर साल 2030 में 20 लाख, जबकि साल 2050 में 30 लाख होने जाने की आशंका है।''
यह अध्ययन ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, चाइनीज अकादमी ऑफ मेडिकल साइंसेज तथा चाइनीज सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में दर्शाया है कि चीन के दो तिहाई युवा 20 साल की उम्र से पहले ही धूम्रपान की शुरुआत कर देते हैं, अगर वे इस आदत का त्याग नहीं करते, तो इनमें से आधे काल के गाल में समा जाएंगे। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सह लेखक रिचर्ड पेटो ने कहा, ''भारी संख्या में मौतों से बचने का एकमात्र तरीका तंबाकू छोड़ना है और यदि आप युवा हैं, तो धूम्रपान की लत से दूर रहें।''
अखिल- चलिए, बढ़ते हैं एक अजीबोगरीब ख़बर की तरफ, जहां एक इंसान ने जिंदगी भर की कमाई चिता पर रखकर करवाया अंतिम संस्कार
दोस्तों, एक चीनी व्यक्ति का अंतिम संस्कार अंतिम इच्छा के अनुसार उसकी जीवनभर की कमाई 33 हजार डॉलर की नकद राशि को उसकी चिता पर रखकर किया गया। इस व्यक्ति की अंतिम इच्छा थी कि उसके जीवनभर की कमाई को उसके दोनों बेटों को देने के बजाय उसके साथ ही चिता पर रख दिया जाए। देखभाल नहीं करने को लेकर यह व्यक्ति अपने दोनों बेटों से खफा था। पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत के रहने वाले किसान ताआे ने अपनी वसीयत में लिखा था कि मरने पर उसकी जीवन भर की कमाई को उसके साथ ही जला दिया जाए।
स्थानीय श्मशान घाट में कार्यरत कर्मचारी यांग ली ने गुरूवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि उसने कई महीने पहले एक शव के साथ हजारों डॉलर की नकदी को जलते देखा। सरकारी सीसीटीवी ने यह जानकारी दी है। दस साल पहले ताआे ने अपनी जमीन अपने दोनों बेटों को दे दी थी और गांव से कहीं दूर जाकर एक छोटे से किराये के मकान में रहने लगा था। वह शहर में कचरा बीन कर अपना गुजारा करता था।
बढ़ती उम्र के चलते ताआे को महसूस हुआ कि वह अब और अधिक काम का बोझ नहीं उठा सकता और उसने अपने बेटों से मदद मांगी। उसे उम्मीद थी कि वह अपना अंतिम समय दोनों में से किसी एक बेटे के साथ गुजारेगा। लेकिन दोनों बेटों ने कोई न कोई बहाना बनाकर उसकी अपील को खारिज कर दिया। यह जानकर की कि अब उसके गिने चुने दिन बचे हैं ताआे ने खुद ही अपने लिए अंतिम समय में पहने जाने वाले पारंपरिक कपड़े सिलवा लिए थे। उसके पड़ोसियों ने यह जानकारी दी। ताआे ने किराये के घर में ही अंतिम सांस ली। मौत के बाद उसके बेटे उसके शव को श्मशान घाट ले गए। उसी समय एक रहस्मय व्यक्ति ने आकर ताआे की अंतिम इच्छा के अनुसार 210, 000 युआन (33, 052 डालर) की उसकी पूरी कमाई उसकी चिता पर रख दी।
लिली- अब मैं बताने जा रही हूं कि चीन इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करेगा।
दोस्तों, चीन देश में 50 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बिजली आपूर्ति की मांग को पूरा करने के लिए 2020 तक अधिक से अधिक चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करेगा । चीनी मंत्रिमंडल की राज्य परिषद द्वारा शुक्रवार को जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, इन चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निजी पूंजी को बढ़ावा देगी, चार्जर निर्माताओं को कॉर्पोरेट बांड जारी करने की अनुमति देगी और पेंशन फंडों से निवेश आमंत्रित करेगी।
यह कदम नए ऊर्जा वाहन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने का प्रयास है। इस क्षेत्र में सरकारी छूट और करों में कटौती की वजह से पिछले दो साल में वृद्धि दर्ज हुई है।
अखिल- दोस्तों, चीन में सात बच्चे पैदा करने वाले परिवार पर लगा 71.31 लाख का जुर्माना।
जी हां, दोस्तों, एक परिवार पर सात बच्चे पैदा करने की वजह से सात लाख युआन यानी 71.31 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया. चीन की राजधानी पेइचिंग में एक से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जुर्माना लगाने का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक परिवार पर सात बच्चे पैदा करने की वजह से सात लाख युआन यानी 71.31 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया.
चीन में एक संतान नीति लागू है, इसका उल्लंघन करने के आरोप में इन्हें यह सजा दी गई. इस परिवार पर उसकी सालाना आय के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है और जुर्माना नहीं चुकाने पर उस पर सरचार्ज भी लगाया गया है. यह परिवार पेइचिंग के तोंगझू जिले में 1984 से बिना परमिट के रह रहा था. इनकी चार बेटियां और तीन बेटे हैं. इस परिवार के चार बच्चों के पास अभी भी आवासीय परमिट नहीं है. परिवार के तीसरे बेटे जैंग जेलॉन्ग को जुलाई में आवासीय परमिट मिला था. वह कहता है, परिवार के सात सदस्यों में से चार को स्कूल छोड़ना पड़ेगा. वह कहते हैं, 'अच्छी शिक्षा के अभाव में मुझे सिर्फ छोटी फैक्टरियों में मामूली नौकरी ही मिल पाएगी.'
जैंग की छोटी बहन के पास भी परमिट नहीं है. इस वजह से उसे शादी का सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पाएगा, जिसका मतलब हुआ कि उसके बच्चों को उसी समस्या से जूझना पड़ेगा, जिससे उसके परिवार को दो-चार हो पड़ रहा है.
लिली- आइए... सुनते हैं यह अजीबोगरीब ख़बर
लिली- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|