तिब्बती चिकित्सा अकादमी के प्रधान, मशहूर तिब्बती औषधि ज्ञाता नीमाज़रन ने कहा कि तिब्बती चिकित्सा मुख्यतः ह्रदवाहिनी, तंत्रिका तंत्र, पाचन, गठिया, मधुमेह आदि रोगों के इलाज के लिए प्रभावी है। तिब्बती चिकित्सा औषधि की चर्चा में नीमाज़रन ने कहा,"वास्तव में तिब्बती चिकित्सा को दो भागों में विभाजित किया जाता है। पहला, स्वास्थ्य चिकित्सा या रोकथाम विज्ञान। इसमें स्वास्थ्य विज्ञान और दीर्घायु संबंधी कुछ औषधियों पर प्रकाश डाला गया। दूसरा, रोगियों का उपचार।"
तिब्बती औषधि की मनोहरता ने दावा स्वोमो जैसे बच्चों को आकर्षित किया है। अब तिब्बती चिकित्सा अकादमी में तिब्बती शास्त्र, तिब्बती औषधि और तिब्बती औषधि की बिक्री आदि पाठ्यक्रम मौजूद हैं। अब अकादमी में 1500 से ज्यादा अंडरग्रेजुएट हैं, 60 से ज्यादा मास्टर और 20 से ज्यादा डॉक्टर हैं। इस अकादमी ने तिब्बती क्षेत्र के चिकित्सा व स्वास्थ्य निर्माण के लिए अनेक सुयोग्य व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया है। तिब्बती चिकित्सा अकादमी के प्रधान, मशहूर तिब्बती औषधि ज्ञाता नीमाज़रन के अनुसार,"तिब्बती चिकित्सा अकादमी की स्थापना के बाद से लेकर अब तक 4800 छात्र स्नातक हो चुके हैं। तिब्बत और तिब्बत के अस्पतालों, चिकित्सा अनुसंधान में डॉक्टरों का अभाव है। अब हमारे अकादमी के सभी स्नातकों को नौकरी मिली है।"
अब तिब्बत में कुल 18 तिब्बती औषधि कारोबार हैं, 300 से ज्यादा किस्मों की तिब्बती जड़ी-बूटियों के उत्पादन के लिए चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति मिली है। तिब्बती औषधियों का अच्छी तरह विकास करने के लिए 2012 में तिब्बती चिकित्सा अकादमी ने तिब्बती औषधियों की बिक्री कक्षा भी चलायी और देश के विभिन्न जगहों से आये हान जाति के विद्यार्थियों को दाखिला दिया।
नीमाज़रन ने कहा,"अब हमने दो क्लास शुरू की हैं, जिसमें 30 से ज्यादा छात्र हैं। अब ये छात्र मुख्यतः तिब्बती औषधियों की बिक्री सीख रहे हैं। बाद में वे लोग तिब्बती औषधि के कारोबार में काम करेंगे।"
तिब्बत में डॉक्टरी का पेशा बहुत पवित्र माना जाता है, क्योंकि डॉक्टर रोगियों की जान बचाते हैं। तिब्बती औषधि के प्रति 22 वर्षीय दावा स्वोमो की गहरी भावना है। उसके अनुसार,"मैं आगे पढ़ना चाहती हूं। तिब्बती औषधि एक बहुत गूढ़ विज्ञान है। वह इतना सरल नहीं है। भविष्य में मैं गांव जाना चाहती हूं। ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों का अभाव है, इसलिए तिब्बती चिकित्सा का अनेकानेक इस्तेमाल है। मुझे खुद सोचना है, पुस्तकों में नुस्खे ढूंढने हैं और अपने आप से औषधियां बनानी हैं। जी चाहता है कि मैं ज्यादा से ज्यादा रोगियों का उपचार कर सकूंगी और उन्हें जल्द स्वस्थ कर सकूंगी।"