Tuesday   Aug 19th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-07-19
2015-07-16 17:01:54 cri

 

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन्ड होस्ट अखिल।

 

अखिल- दोस्तों, तकनीकी विकास ये यह बात ध्यान में आर्इ है कि बैंको के माध्यम से हमारा लेन देन बहुत आसान हो गया है। बैंक रुपए रखने का सबसे सुगम व उपयोगी साधन बन गये हैं। बैंको से लेन-देन करते समय हमें कई गलतियां कर बैठते हैं, कौन-सी हैं गलतियां, आइए.. जानते हैं...

1) एटीएम से रुपया निकालने के बाद एटीएम स्ल‍िप की जांच कर लें

माह के अंत में बैंक के स्टेटमेंट और एटीएम पर्चियों के विवरण को क्रास चेक कर ले। कर्इ बार ऐसा देखा गया है कि एटीएम पर्ची और बैंक स्टेटमेंट में अंतर आता है। ऐसा होने पर तुरन्त बैंक से सम्पर्क करें।

2) बैंक जो चार्ज या फीस लेता है, उसका ध्यान रखें

बैंक ऐसे चार्जेज लेता है, जिसकी आपको जरुरत नहीं है। मसलन आपको स्टेटमेंट की एक कॉपी भेजता है, जिसकी आपको जरुरत नहीं है, तो इसे तुरन्त बंद करने के लिए कहें।

3) इन्टरनेट बैंकिंग

यदि आप निरन्तर इन्टरनेट बैंकिग का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए यह जरुरी है कि आपने किस दिन, किस समय कितनी बार लॉगिन किया इसका ट्रेक रिकार्ड रखें। यदि आपको कोर्इ Doubt हो तो तुरन्त कस्टमरकेयर को काल कर रिकार्ड वेरिफार्इ करा लें।

4) क्या आप बिलों का भुगतान स्वयं करते हैं?

कर्इ बैंक बिलों को ऑन लाइन जमा करने की सुविधा दे रहे हैं। इसके लिए आपको बैंक में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस तरह आप अपने समय की तो बचत करेंगे ही आप द्वारा किये गये भुगतान को ट्रेक भी कर पायेंगे।

5) एकाधिक बैंक खातों के लिए एक ही पासवर्ड का उपयोग नहीं करें

यदि आप एक ही पासवर्ड का उपयोग एक से अधिक बैंक खातों के लिए करते हैं, तो आपके खाते के हैक होने की सम्भावना बढ़ जाती है। अत: आप अलग-अलग बैंक खातों के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें। पासवर्ड थोड़ा कठिन बनायें। सोशल नेट वर्किंग साइट पर आपको कौन शेयर करता है, इसका भी ध्यान रखें।

6) आपकी चेकबुक या पास बुक खो जाने को हल्के में नहीं लें

यद्यपि इन्टरनेट बैंकिग से आपके लेन देन का विस्तृत विवरण मिल जाता है, तथापि यदि चेकबुक या पासबुक खो जाती है, तो इसे हल्के में नहीं लें, क्योंकि ये आपको बहुत महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराती है। यदि पासबुक और चेकबुक खो जाती है, तो बेहतर यही रहेगा कि आवश्यक कार्यवाही के लिए बैंक को सूचित करें।

यांग- चलिए दोस्तों, अब हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी।

अखिल- दोस्तों, एक आदमी कहीं से गुजर रहा था, तभी उसने सड़क के किनारे बंधे हाथियों को देखा, और अचानक रुक गया. उसने देखा कि हाथियों के अगले पैर में एक रस्सी बंधी हुई है, उसे इस बात का बड़ा अचरज हुआ की हाथी जैसे विशालकाय जीव लोहे की जंजीरों की जगह बस एक छोटी सी रस्सी से बंधे हुए हैं!!! ये स्पष्ठ था कि हाथी जब चाहते तब अपने बंधन तोड़ कर कहीं भी जा सकते थे, पर किसी वजह से वो ऐसा नहीं कर रहे थे.

उसने पास खड़े महावत से पूछा कि भला ये हाथी किस प्रकार इतनी शांति से खड़े हैं और भागने का प्रयास नही कर रहे हैं? तब महावत ने कहा, " इन हाथियों को छोटे पर से ही इन रस्सियों से बाँधा जाता है, उस समय इनके पास इतनी शक्ति नहीं होती की इस बंधन को तोड़ सकें. बार-बार प्रयास करने पर भी रस्सी ना तोड़ पाने के कारण उन्हें धीरे-धीरे यकीन होता जाता है कि वो इन रस्सियों को नहीं तोड़ सकते,और बड़े होने पर भी उनका ये यकीन बना रहता है, इसलिए वो कभी इसे तोड़ने का प्रयास ही नहीं करते." आदमी हैरानी में पड़ गया कि ये ताकतवर जानवर सिर्फ इसलिए अपना बंधन नहीं तोड़ सकते क्योंकि वो इस बात में यकीन करते हैं!!

दोस्तों, इन हाथियों की तरह ही हममें से कितने लोग सिर्फ पहले मिली असफलता के कारण ये मान बैठते हैं कि अब हमसे ये काम हो ही नहीं सकता और अपनी ही बनायीं हुई मानसिक जंजीरों में जकड़े-जकड़े पूरा जीवन गुजार देते हैं.

याद रखिये असफलता जीवन का एक हिस्सा है, और निरंतर प्रयास करने से ही सफलता मिलती है. यदि आप भी ऐसे किसी बंधन में बंधें हैं जो आपको अपने सपने सच करने से रोक रहा है तो उसे तोड़ डालिए.. आप हाथी नहीं इंसान हैं.

यांग- दोस्तों, इस कहानी से हमें बहुत बड़ी सीख मिलती है कि हमें अपने सपने सच करने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए, कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। क्या पता आपको कब सफलता मिल जाए। चलिए, अभी हम आपको महाभारत धारावाहिक में भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख सुनवाते हैं। आइए.. सुनते हैं।

1 2 3 4
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040