Web  hindi.cri.cn
    चीनी ब्रांड प्रश्नावली का उत्तर---राम कुमार नीरज
    2015-06-16 09:16:24 cri

    1) आप कितने चीनी ब्रांड के बारे में जानते हैं ? वे कौन-कौन से हैं?

    उत्तर:चीनी ब्रांडो से रिश्ता मेरा बेहद पुराना रहा है.विश्व के बदलते अर्थव्यस्था में आज भारत में भी चीनी अत्याधुनिक चीजों का भंडार है जिन्हे आसानी से कभी भी कहीं भी ख़रीदा जा सकता है.उदहारण के तौर पर कुछ नाम निन्मलिखित है...

    मोबाइल कम्पनी श्याओमी ब्रांड और ओप्पो,Head Phone के लिए Chenyun ब्रांड जो बड़ी आसानी से सस्ते में और हर जगह मिल जाता है.रेडियो सेट के लिए TECSON ब्रांड जो मैं खुद भी पिछले कई साल से उपयोग करता रहा हूँ.वैसे सुना है कलाई घडी के लिए Pangthi ब्रांड बेहद लोकप्रिय है.

    2) आपको कहां से इन चीनी ब्रांड्स के बारे में जानकारी मिली ?

    उत्तर :मुझे चीनी ब्रांड के बारे में जानकारी का मुख्य माध्यम - चाइना रेडियो इंटरनेशनल और इसकी वेबसाइट के अलावा विभिन्न चीनी साइट्स जो चीनी उत्पादों की जानकारी देते है.

    3) आप किस चीनी ब्रांड के उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं ? फोटो खींचकर हमें भेज सकते हैं।

    उत्तर : चाइना रेडियो इंटरनेशनल सुनने के लिए मैं जिस डिजिटल रेडियो का इस्तेमाल करता हूँ उनमे Tecsun और कचिबो प्रमुख है.२०१३ के चीन यात्रा में मुझे Tecsun जो चीन में सबसे बड़े रेडियो निर्माता के रूप में जाना जाता है,मिला भी है जो मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है.इसके आलावा मेरे पास एक चीनी कलाई-घड़ी है और यह Pangchi ब्रांड की है.इसके अलावा स्थानीय बाजार से भी कुछ कुछ चीनी ब्रांड के बारे में जानकारियां मिला.

    4) आपको चीनी उत्पादों की गुणवत्ता कैसी लगती है ?

    उत्तर : माईसन पॉर्सेलेन दुनिया की सबसे मंहगी चीनी मिट्टी की वस्तुएं बनाती है. सुंदर रंगों में सजे पॉर्सेलेन की वस्तुएं. कप प्लेट से लेकर, घड़ियां, गहने. जो चाहिए मिलेंगे माइसन पॉर्सेलेन की फैक्टरी में. यह कंपनी इस साल 300 साल की हो जाएगी. जितनी महंगी उतनी ही लोकप्रिय.

    वैसे तो भारत में हर त्योहार का अपना खास महत्व है, लेकिन दिवाली को धूमधड़ाके के साथ मनाने की खास परंपरा रही है. कारोबार की दृष्टि से भी यह त्योहार अहम माना जाता है. यही कारण है कि दीपावली पर चीन में बने सामानों की धमक कुछ ज्यादा ही दिखाई देती है. पिछले कुछ वर्षो की तरह इस बार भी दिवाली पर बाजार चीन में बने सामानों से अटे पड़े हैं. लक्ष्मी-गणोश, उनके वस्त्र और श्रृंगार, डिजाइनर दीये, बिजली की लड़ियां समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं से बाजार भरा पड़ा है.गुणवत्ता के हिसाब से यदि और बात करें तो देखा जाये तो चीन में बने पटाखों और सजावटी सामानों की लोकप्रियता का कारण उनका सस्ता और आकर्षक होना भी है. उदाहरण के लिए देश में बनने वाले ब्रांडेड और वैध पटाखों की तुलना में चीन में बने पटाखे सस्ते पड़ते हैं. यही कारण है कि चीन से आने वाले पटाखों की लोकप्रियता भारत में ज्यादा है.

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040