Web  hindi.cri.cn
    चीनी ब्रांड के बारे में मेरी जानकारी--एस बी शर्मा
    2015-06-04 11:08:23 cri
    1. आप कितने चीनी ब्रांड के बारे में जानते हैं ? वे कौन-कौन से हैं ?

    उत्तर - मैं निम्न लिखित 10 ब्रांडो के विषय में जानता हूँ--

    1. मिंगचेंग ग्रुप लिमिटेड

    2. हायर

    3. एयर चाइना

    4. चाइना ईस्टर्न एयरलाइन्स

    5. बैंक ऑफ़ चाइना

    6. हैनान एयर लाइन्स

    7. चाइना टेलीकॉम

    8. Xiaomi मोबाइल फ़ोन्स

    9. शंघाई पावर कंपनी लिमिटेड

    10. शंघाई स्टील एंड पावर लिमिटेड

    2. आपको कहां से इन चीनी ब्रांड्स के बारे में जानकारी मिली ?

    उत्तर - मिंगचेंग ग्रुप लिमिटेड, Xiaomi मोबाइल फ़ोन्स , हायर, शंघाई स्टील एंड पावर लिमिटेड और शंघाई पावर कंपनी भारत में व्यपार करते है इन कम्पनीज के प्रोडक्ट मेरे आर्गेनाईजेशन में भी लगे है बाकि ब्रांडो की जानकारी मुझे मेरी चीन यात्रा के दौरान हुई थी

    3. आप किस चीनी ब्रांड के उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं ? फोटो खींचकर हमें भेज सकते हैं।

    उत्तर - नहीं मैं किसी भी चीनी ब्रांड का उपयोग नहीं करता हूँ पर बिना ब्रांड के चीनी खिलौने मुर्तिया सिनरीज, लाईट फिटिंग आदि से मेरे घर भरा हुआ है लोकल बाजार इन चीनी उत्पादों से पता हुआ है

    4. आपको चीनी उत्पादों की गुणवत्ता कैसी लगती है ?

    उत्तर - चीनी ब्रांड काफी टिकाऊ , उच्च गुणवत्ता और इकोनोमिकल होते है चीनी उत्पाद भरोशे मंद है

    पर चीनी खिलौने साज सज्जा और लाईट फिटिंग तो सस्ते है पर निम्न गुणवत्ता के होते है इनकी लाइफ नहीं है ये रिपेयर भी नहीं किये जा सकते ये केवल यूज़ एंड थ्रो है

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040