Web  hindi.cri.cn
    सीपीपीसीसी में तिब्बती सदस्य की सक्रिय भागीदारी
    2014-03-08 09:51:30 cri

    इधर के दिनों में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानी सीपीपीसीसी की 12वीं राष्ट्रीय समिति का दूसरा पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में जारी है। सीपीपीसीसी के सदस्य एक-एक दल में भाग लेकर राष्ट्रीय समिति द्वारा प्रस्तुत कार्य रिपोर्ट और विभिन्न सदस्यों के प्रस्तावों पर विचार विमर्श करने में सक्रिय है।

    अल्पसंख्यक मामलों के गठित दल में तिब्बती सदस्य दावा तुनचू ने तिब्बत में विकास की स्थितियों से अवगत करवाते हुए कहा:"चीन की केंद्रीय सरकार तिब्बत के प्रति नीति पर महत्व देती है और तिब्बत के विकास का ख्याल करती है। पांच पीढ़ी वाले राष्ट्रीय नेतागणों ने तिब्बत के विकास, तिब्बती नागरिकों के जीवन जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया हैं। देश भर के समर्थन से आज तिब्बती लोगों का जीवन बेहद अच्छा रहा है। जन जीवन स्तर उन्नत हो गया है और सार्वजनिक बुनियादी संस्थापनों का इन्तज़ाम परिपूर्ण हुआ है। इसके साथ ही तिब्बत में मार्ग यातायात भी सुविधापूर्ण हो गया है। वर्तमान में तिब्बत का आर्थिक निर्माण बेहतर हो रहा है और विकास के सबसे अच्छा दौर गुज़र रहा है।"

    दावा तुनचू ने सीपीपीसीसी के दूसरे सदस्यों को तिब्बत में रोज़गार संवर्द्धन, पूंजी निवेश, नागरिकों की आय की वृद्धि जैसे क्षेत्रों में प्राप्त कामयाबियों से अवगत करवाया। इसके साथ ही उन्होंने देश में राजनीतिक व्यवस्था में सुधार और सरकारी कर्मचारियों की विचारधाराओं में परिवर्तन जैसे मुद्दों को लेकर अपना विचार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा:"मुझे लगता है कि सरकारी वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी को देश और जनता के प्रति जिम्मेदारी उठानी चाहिए।"

    तावा तुनचू ने सुझाव पेश किया कि अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के समर्थन वाले कोष के प्रयोग की स्पष्टता को उन्नत किया जाए, संबंधित ढांचा को संपूर्ण किया जाए और इस कोष में तीसरे पक्ष की भागीदारी की अनुमति दी जाए।

    इसके अलावा उन्होंने सांस्कृतिक विकास को लेकर अपना सुझाव भी प्रस्तुत किया। उनके विचार में चीनी संस्कृति का पांच हज़ार वर्षों का इतिहास है। जनता की भावना के आधार के रुप में संस्कृति का जोरदार विकास होना चाहिए। हमें पुरानी संस्कृति में सबसे श्रेष्ठ वाली चीज़ों को चुनकर विश्वास वाली व्यवस्था कायम करनी चाहिए। तावा तुनचू का विचार है कि धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता के आधार पर विश्वास को प्रमुख समाजवादी मूल्य में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि चीनी स्वप्न को बखूबी अंजाम देने के लिए शक्ति तैयार हो सके। सीपीपीसीसी के तिब्बती सदस्य तावा तुनचू ने कहा:"चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रमुख समाजावादी मूल्य वाली विचारधारा पेश की गई है, जिसमें समृद्ध, लोकतंत्र, सभ्यता, सामंजस्य, स्वतंत्रता, समानता, न्याय, कानूनी प्रशासन, देशभक्ति, रोज़गार का समादर, सदिच्छा व विश्वास और मैत्री 12 शब्द शामिल हैं। हमें चीन में एक एकीकृत विश्वास की स्थापना करके चीनी स्वप्न को बखूबी अंजाम देने के लिए कोशिश करनी चाहिए। हरेक विश्वास या सांस्कृतिक प्रणाली इतिहास का आधार है, जो विकास के चलते परिपक्व होता है। इस तरह हमें विश्वास को प्रमुख समाजावादी मूल्य में शामिल करना चाहिए, ताकि चीनी स्वप्न की प्राप्ति के लिए शक्ति तैयार हो सके। इस प्रकार हमारा देश और समृद्ध हो जाएगा।"

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040