Web  hindi.cri.cn
    वांग यी:अमेरिका के सुझाव का जवाब दे उत्तर कोरिया
    2017-08-08 11:03:00 cri

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने 7 अगस्त को मनीला में कहा कि हाल ही में उत्तरी कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन कर लगातार मिसाइल परीक्षण किया । चीन दूसरे देशों के साथ-साथ इस का विरोध करता है । सुरक्षा परिषद ने भी नम्बर 2371 प्रस्ताव पारित किया और चीन पहले की ही तरह क्षेत्रीय शांति की रक्षा करने के लिए अथक प्रयास करेगा ।

    सुरक्षा परिषद के नम्बर 2371 प्रस्ताव में छह पक्षीय वार्ता की बहाली करने और प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल का राजनीतिक व राजनयिक समाधान करने के मुद्दे भी शामिल हैं । चीन आर्थिक प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव का पालन करते समय शांति वार्ता की बहाली के लिए भी कोशिश कर रहा है । जुलाई महीने में चीन और रूस ने अपने वक्तव्य में प्रायद्वीप के परमाणु सवाल पर मिसाइल परीक्षण और सैन्य अभ्यास दोनों को बन्द करने का सुझाव पेश किया । अधिकाधिक देशों ने इस का समर्थन प्रकट किया है ।

    वांग यी ने कहा कि प्रायद्वीप के सवाल का केंद्र सुरक्षा ही है । चीन अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन द्वारा 1 अगस्त को किये गये सुझाव को सकारात्मक सिगनल मानता है । आशा है कि उत्तरी कोरिया भी इस का जवाब दे देगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040