मिस्र और कुवैत की वायु सेनाओं ने सैन्य अभ्यास किया
2017-08-07 16:17:34 cri
मिस्र और कुवैत की वायु सेनाओं ने 6 अगस्त से मिस्र में यारमौक-3 नाम के संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया।
मिस्र के सरकारी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक इस सैन्य अभ्यास के दौरान हवाई हमले, रक्षा, दुश्मनों के निशानों पर हवाई टोही विमान उड़ाने आदि अभ्यास किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक इस सैन्य अभ्यास का लक्ष्य मिस्र और कुवैत के संयुक्त रूप से हवाई मिशन पूरा करने की क्षमता को बढ़ावा देना और दोनों देशों के सैन्य सहयोग को मजबूत करना है। इससे पहले दोनों देशों ने 2010 के दिसंबर में और 2016 के अप्रैल में यारमौक-1 और यारमौक-2 का सैन्य अभ्यास भी किया था।
(नीलम)