अफ्रीका में चीनी कंपनी द्वारा निर्मित करने वाली सबसे बड़ी पन बिजली परियोजना शुरू
2017-08-06 15:37:17 cri
4 अगस्त को अंगोला के कुएंजा नोर्टे प्रांत में स्थित काकुलो काबाका पन बिजली परियोजना का निर्माण औपचारिक तौर पर शुरू हुई। जो अफ्रीका में चीनी कंपनी द्वारा निर्मित सबसे बड़ा पन बिजली घर होगा ।
डिजाइन के अनुसार इस बिजली घर के जेनरटरों की कुल क्षमता 21 लाख 72 हजार किलोवाट होगी ,जो चीनी कचोपा ग्रुप द्वारा निर्मित होगा ।इस परियोजना को अफ्रीका का थ्री गॉर्ज कहा जाता है ।कचोपा ग्रुप चार साल तक इस पन बिजली घर का संचालन और रख-रखाव भी करेगा और अंगोला के लिए पन बिजली घर के प्रबंधन और तकनीकी प्रतिभाएं भी तैयार करेगा ।
अंगोला के राष्ट्रपति जोस सेंटोस ,उपराष्ट्रपति मेन्यूल विसेंटे और कई मंत्री परियोजना की शुरुआत रस्म में मौजूद थे ।अंगोला के ऊर्जा मंत्री जोओ बोर्गेस ने भाषण देते हुए कहा कि यह परियोजना बिजली की किल्लत दूर करने और रोजगार पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।(वेइतुङ)