संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 5 अगस्त को उत्तर कोरिया से संबंधित नं.2371 संकल्प पारित किया। इसके साथ सुरक्षा परिषद ने 4 जुलाई को व 28 जुलाई को उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा की और उत्तर कोरिया से परमाणु हथियार और मिसाइल कार्यक्रम को छोड़ने का आग्रह किया। सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के खिलाफ़ और कड़े प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है।
अमेरिका द्वारा 4 अगस्त को सुरक्षा परिषद के प्रति पेश संकल्प मसौदे पर सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देश सहमत हुए। नए संकल्प के अनुसार नए प्रतिबंधों से उत्तर कोरिया में हर वर्ष में कम से कम 1 अरब अमेरिकी डॉलर का विदेशी मुद्रा आय कम होगा, जो कुल विदेशी मुद्रा आय का एक तिहाई है। नए प्रतिबंध उत्तर कोरिया के चार निर्यात उद्योग कोयला, लौह एवं लौह अयस्क, सीसा एवं सीसा अयस्क, सीफ़ूड पर लगाया जाएगा। इसके अलावा नए संकल्प में किसी भी देश को उत्तर कोरिया के श्रमिकों को स्वीकार करने की इजाजत नहीं होगी।
(नीलम)