स्थानीय समय के अनुसार 6 अगस्त की सुबह चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने फिलीपींस के मनीला में उत्तर कोरिया के बारे में सुरक्षा परिषद के नवीनतम संकल्प को लेकर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया। वांग यी पूर्व एशिया के सहयोग के लिए विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए मनीला पहुंचे थे।
वांग यी ने कहा कि आज सुबह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरिया प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे पर नं.2371 संकल्प पारित किया। इस नए संकल्प के अनुसार एक तरफ़ उत्तर कोरिया के सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के उल्लंघन में लगातार मिसाइल परीक्षण करने का जावबी कार्रवाई की जाएगी, ताकि उत्तर कोरिया के परमाणु मिसाइलों के विकास प्रक्रिया को और प्रभावी ढंग से रोका जा सके। दूसरी तरफ़ छह पक्षीय वार्ता की बहाली की अपील की गई है। ताकि कूटनीतिक व राजनीतिक तरीकों से शांतिपूर्ण माध्यम से कोरिया प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे का समाधान किया जाए और स्थिति के तनाव से बच सके।
वांग यी ने कहा कि इस संकल्प की दोनों पहलू महत्वपूर्ण हैं।
(नीलम)