जुलाई में हिसक संघर्षों से पूरे इराक में 239 नागरिकों की मौत : यूएन
2017-08-02 10:29:59 cri
गत महीने जुलाई में आतंकवादी गतिविधियों, हिंसक घटनाओं और सशस्त्र संघर्षों के कारण पूरे इराक में कुल 239 आम नागरिकों की मौत हुई, जबकि 273 लोग घायल हुए हैं। इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमआई) ने 1 अगस्त को यह बात कही।
उसी दिन यूएनएएमआई ने एक बयान दिया कि आम नागरिकों की अधिकांश हताहती उत्तरी इरका के नीनवे प्रांत में हुई है। इस प्रांत की राजधानी मोसुल में इराकी सरकारी सेना और उग्रवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के बीच लड़ाई में 121 आम नागरिकों की मौत हुई, जबकि अन्य 112 लोग घायल हुए।
इराक मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव के विशेष प्रतिनिधि जैन कुबिस ने निंदा कि इस्लामिक स्टेट की आतंकवादी गतिविधियों से इराक के आम लोग बड़ी विपदा का शिकार हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपील की कि भविष्य में अन्य क्षेत्रों को मुक्त करवाने के दौरान इराकी सेना को आम नागरिकों की रक्षा करनी चाहिये।
(हैया)