इराक : सुरक्षा परिषद को आतंकवाद-रोधी प्रस्ताव का मसौदा पेश किया
2017-08-02 10:12:58 cri
इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबाद ने 1 अगस्त को कहा कि इराक ने यूएन सुरक्षा परिषद को आतंकवाद-रोधी प्रस्ताव का मसौदा पेश किया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद को मिटाने पर ढील न बरतने की अपील की है।
अबाद ने उसी दिन मीडिया को बताया कि चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लोगों की भर्ती, पूंजी स्रोत के माध्यमों की रोकथाम की जानी चाहिए।
बता दें कि 10 जुलाई को इराकी सरकार ने मोसुल की मुक्ति की घोषणा की थी। वर्तमान में इराकी सेना मोसुल के पश्चिम में इस्लामिक स्टेट के दूसरा ठिकाने तल अफार पर हमला करने वाली है। (वेइतुङ)