चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 27 जुलाई को अमेरिका के सीआईए के प्रधान के बयान के बारे में कहा कि चीन का विकास शांतिपूर्ण और सहयोगी है, चीन दूसरे देश को हानि पहुंचाने वाला काम नहीं करेगा और साथ ही चीन दूसरे के द्वारा चीन के हितों को क्षति पहुंचाने की इजाजत नहीं देगा ।
बीबीसी की रिपोर्ट है कि सीआईए के प्रधान ने हाल ही में कहा कि चीन, रूस और ईरान नजदीक भविष्य में अमेरिका के खिलाफ गंभीरता से चुनौती देंगे और उनमें चीन की धमकी सबसे बड़ी है । इस बात की चर्चा करते हुए चीनी प्रवक्ता ने कहा कि इसी तर्क से यह कहा जा सकता है कि विश्व में जो सबसे ज्यादा शक्तिशाली है, उसका खतरा भी सबसे बड़ा होता है । हम ने बार-बार यह दोहराया है कि चीन की नीति स्वतंत्र और शांतिपूर्ण है । चीन-अमेरिका संबंधों की स्थापना के 40 वर्षों के इतिहास से यह साबित होता है कि दोनों देशों के व्यापक समान हित मौजूद हैं । सहयोग करना इन दोनों देशों का एक मात्र ही चयन होना चाहिये ।
चीनी प्रवक्ता ने अमेरिका में चीनी कारोबारों के विलय तथा इंटरनेट पर प्रहार के सवालों पर भी चीन का रुख दोहराया ।
( हूमिन )