चीन में इन दिनों योग बहुत लोकप्रिय हो चुका है। अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर सचेत चीनी लोग योग का अभ्यास करते हैं। श्यामन शहरवासी भी योग के दीवाने बन रहे हैं। श्यामन में कई योग केंद्र खुल चुके हैं, जहां बड़ी संख्या में योग प्रेमी योग सीखते हैं। इन्हीं में से एक 'इन थी' योग केंद्र में जाने का मौका हमें मिला। यहां हमारी मुलाकात भारतीय योग शिक्षक समीर मांझी से हुई, जो मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। समीर चीन आने से पहले मलेशिया में योग का अभ्यास कराते थे। लेकिन पिछले साल सितंबर में उन्हें श्यामन में योग सिखाने का अवसर मिला। समीर चीनी लोगों के योग प्रेम से खासे प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि चीनी छात्र बड़ी गंभीरता से अभ्यास करते हैं। इतना ही नहीं वे भारत जाकर वहां की सभ्यता और संस्कृति को गहराई से जानना चाहते हैं। कहा जा सकता है योग भारत और चीन को आपस में जोड़ने का काम कर रहा है।
श्यामन में योग और अंग्रेज़ी सीखते टैक्सी ड्राइवर
2017-07-27 09:39:05 cri