Web  hindi.cri.cn
    13वां मास्को एयर शो संपन्न
    2017-07-24 14:45:33 cri

    13वां मास्को एयर शो छह दिनों तक चलने के बाद 23 जुलाई को समाप्त हो गया । इस एयर शो में 36 देशों व क्षेत्रों के 800 से अधिक कारोबारों ने भाग लिया और कुल 6 अरब अमेरिकी डालर के समझौते संपन्न हुए ।

    इस एयर शो में चीन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्विट्जरलैंड, चेक गणराज्य, भारत, कनाडा, बेलारूस और ईरान आदि देशों के अपने-अपने प्रदर्शनी स्टॉल बने हुए थे। उनमें कुछ पश्चिमी देशों की कंपनियों ने भी सक्रियता से भाग लिया है । अमेरिका की बोइंग कंपनी तथा यूरोप की एयरबस कंपनी ने भी इस एयर शो में भाग लिया ।

    रूसी मीडिया के अनुसार रूस ने सैनिक व नागरिक उपयोगी विमानन उद्योग के क्षेत्र में रूसी कंपनियों की मजबूत प्रतिस्पर्धात्मक शक्ति प्राप्त है । पर एयरोस्पेस उद्योग में रूस अपनी प्रतियोगियों की तुलना में कमजोर है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040