2017 विश्व तैराकी चैंपियनशिप : चीनी खिलाड़ी ने जीती चैंपियनशिप
2017-07-24 08:46:24 cri
2017 विश्व तैराकी चैंपियनशिप हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित हो रही है। स्थानीय समयानुसार 23 जुलाई को चीनी खिलाड़ी सुन यांग ने 3 मिनट 41 सेकंड 38 से पुरुषों के 400 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में जीत दर्ज की। यह तीसरी बार है कि उन्होंने विश्व चैंपियनशिप की इस इवेंट में जीत हासिल की।
पुरुषों का 400 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी इवेंट 2017 बुडापेस्ट विश्व तैराकी चैंपियनशिप का पहला तैराकी मैच है। चीनी खिलाड़ी सुन यांग ने ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तैराकी खिलाड़ी ह्यूटन को पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की। उन्होंने पुरुषों के 400 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में अपनी प्रतिस्पर्द्धा की श्रेष्ठता बरकरार रखी।
गौरतलब है कि 2016 रियो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ह्यूटन ने सुन यांग को हराकर इस इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था।
(श्याओयांग)