चीन-अमेरिका संबंध स्थापना के 40 सालों में दोनों पक्षों के बीच आर्थिक सहयोग के परिणामों से दोनों देशों के लोगों और वैश्विक अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचा है। चीन और अमेरिका समान बर्ताव एवं आपसी सम्मान के सिद्धांत के अनुसार वार्ता के जरिये आर्थिक क्षेत्र में मतभेदों और घर्षणों को ठीक से हल कर सकते हैं। आगामी पहले दौर की चीन-अमेरिका व्यापक आर्थिक वार्ता पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 19 जुलाई को पेइचिंग के नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
19 जुलाई वाशिंगटन में पहले दौर की चीन-अमेरिका व्यापक आर्थिक वार्ता आयोजित होगी। चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग, अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन मनयचिन और वाणिज्य सचिव विलबर रॉस इस वार्ता की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे।
इस वार्ता पर लू खांग ने कहा कि चीन को दोनों पक्षों के बीच आर्थिक संबंध का निरंतर विकास देखना पसंद है। लेकिन चीन-अमेरिका आर्थिक सहयोग का स्वस्थ और स्थिर विकास जारी रखना और महत्वपूर्ण है। चीन-अमेरिका संबंध स्थापना के 40 सालों में दोनों पक्षों के बीच आर्थिक संपर्क और से अधिक घनिष्ठ बना है। चीन-अमेरिका आर्थिक सहयोग के परिणामों से दोनों देशों के लोगों और वैश्विक अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचा है। यह काफी सामान्य है कि दोनों पक्षों के बीच आर्थिक सहयोग क्षेत्रों को बढाने के साथ-साथ चीन-अमेरिका मतभेद कम हों। चीन और अमेरिका समान बर्ताव एवं आपसी सम्मान के सिद्धांत के अनुसार वार्ता के जरिये आर्थिक क्षेत्र में मतभेदों का निपटारा कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस दौर की वार्ता में दोनों पक्ष व्यापक आर्थिक नीति, व्यापार सहयोग, निवेश सहयोग और वैश्विक आर्थिक शासन आदि विषयों पर विचार विमर्श करेंगे।
(हैया)