इंटरनेट बैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचा चीन
2017-07-13 17:21:02 cri
चीन के इंटरनेट बैंकिंग तकनीकी समिति के निदेशक चो होंगरेन ने हाल में 2017 चीन के इंटरनेट बैंकिंग सुरक्षा शिखर मंच में कहा कि चीन में इंटरनेट बैंकिंग उद्योग विश्व में पहले नंबर पर पहुंच गया है।
गौरतलब है कि चीन में कुल 19 हजार इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफार्म हैं। जिनमें 6000 से ज्यादा नेटवर्क उधार प्लेटफार्म, लगभग 3500 इंटरनेट एसेट मैनेजमेंट प्लेटफार्म, 800 नेटवर्क जन-सहयोग प्लेटफ़ॉर्म शामिल हैं। हाल के 3 महीनों में कुल 53 करोड़ सक्रिय यूजर्स थे, जबकि पिछले हफ्ते कुल 36 करोड़ सक्रिय यूजर्स थे।
आंकड़ों के अनुसार, चीन में इंटरनेट धोखाधड़ी की वजह से चीन के जीडीपी के 0.63 फ़ीसदी का नुकसान हुआ है।
(मीरा)