Web  hindi.cri.cn
    जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका-रूस वार्ता की तैयारी नहीं:रूस
    2017-06-30 10:26:20 cri

    अमेरिका के ह्वाइट हाउस के अनुसार अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान वार्ता करेंगे । पर रूसी प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका और रूस के राष्ट्रपतियों की वार्ता की तैयारी संपन्न नहीं है ।

    अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा मामलात सहायक हर्बर्ट मैकमास्टर ने कहा कि अमेरिका-रूस संबंध अमेरिका के दूसरे देशों के साथ संबंधों के जैसे हैं । राष्ट्रपति ट्रम्प रूस के साथ सहयोग करने की संभावना की खोज करेंगे ।

    उधर रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्रि पेस्कोव ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान वार्ता करने की तैयारी संपन्न नहीं है ।

    जी20 शिखर सम्मेलन आगामी 7 से 8 जुलाई को जर्मनी के हैमबर्ग में आयोजित होगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040