Web  hindi.cri.cn
    ली खछ्यांग और स्वीडन के प्रधानमंत्री के बीच वार्ता हुई
    2017-06-28 08:49:39 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 27 जून को तीसरे पहर पूर्वोत्तर चीन के समुद्र तटीय शहर ताल्यान में साल 2017 के ग्रीष्म कालीन दावोस मंच में भाग ले रहे स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफ़ान लॉफ़्वेन (Stefan Löfven) के साथ वार्ता की।

    ली खछ्यांग ने कहा कि चीन स्वीडन के साथ मिलकर विकास की रणनीति को जोड़ना चाहता है, सृजनात्मक सहयोग की मज़बूती में तेज़ी लाना, पारंपरिक क्षेत्रों में सहयोग को गहराना और नवोदित क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना चाहता है। इसके साथ ही तीसरे पक्ष के बाज़ार में सहयोग पर भी विचार विमर्श करने को तैयार है, ताकि आपसी लाभ और समान जीत साकार हो सके। चीन स्वीडन के साथ सांस्कृतिक और शैक्षिक मेलजोल और पर्यटन में सहयोग को बढ़ाना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता के बीच आपसी समझ और मित्रता को बढ़ाया जाए। अंतरराष्ट्रीय मामलों में संपर्क और समन्वय को घनिष्ठ करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संयुक्त चार्टर समेत सिलसिलेवार सर्वमान्य अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के नियमों के पालन को आगे बढ़ाना और अंतरराष्ट्रीय प्रशासन व्यवस्था को और संपूर्ण करना चाहता है, ताकि वैश्विक शांति और स्थिरता को समान रुप से बनाये रखा जा सके।

    वहीं लॉफ़्वन ने कहा कि स्वीडन, स्वीडन-चीन संबंधों के बेहतर विकास की स्थिति को लेकर संतुष्ट है और अंतरराष्ट्रीय मामलों में चीन द्वारा की गई महत्वपूर्ण भूमिका का प्रशंसक भी है। स्वीडन चीन के साथ मिलकर द्विपक्षीय वास्तविक सहयोग का और विस्तार करना, बहुपक्षीय मामलों में संपर्क और समन्वय को मज़बूत करना चाहता है, ताकि स्वीडन-चीन संबंध और सहयोग का और अधिक विकास हो सके।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040