Web  hindi.cri.cn
    अनाज सुरक्षा की गारंटी क्षमता उन्नत करने में सहयोग करेंगे ब्रिक्स देश
    2017-06-16 19:22:17 cri
    7वां ब्रिक्स कृषि मंत्री सम्मेलन 16 जून को पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत की राजधानी नानचिंग में आयोजित हुआ। चीन, ब्राज़ील, रूस, भारत और दक्षिण अफ्रिका के कृषि मंत्रालय, संयुक्त राष्ट्र खाद्यान्न संगठन, विश्व खाद्यान्न योजना कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष और ब्रिक्स नया विकास बैंक जैसे 9 प्रतिनिधिमंडलों ने ब्रिक्स देशों के बीच कृषि सहयोग को घनिष्ठ करने और विश्व कृषि अनवरत विकास को आगे बढ़ाने पर व्यापक आम सहमतियां हासिल कीं।

    मौजूदा सम्मेलन के मुख्य विषय"सृजन और साझा, समान रूप से कृषि विकास की नई काइनेटिक एनर्जी का प्रशिक्षण"है। प्रतिनिधियों ने इस पर गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान किया और तय किया कि भावी 5 सालों में ब्रिक्स देश मुख्य तौर पर अनाज की सुरक्षा की गारंटी क्षमता को उन्नत करने, लघु कृषि उत्पादन के जलवायु परिवर्तन से अनुकूल होने, वैज्ञानिक तकनीकी सृजन और प्रदर्शन करने, कृषि उत्पादों में निवेश और व्यापार करने तथा कृषि सूचना तकनीक का प्रयोग करने जैसे पाँच क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करेंगे।

    मौजूदा सम्मेलन में《7वां ब्रिक्स कृषि मंत्री सम्मेलन घोषणा-पत्र》और《ब्रिक्स कृषि सहयोग कार्यक्रम योजना (2017 से 2020 तक)》जैसे फलदायी दस्तावेज़ जारी किए गए।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040