Web  hindi.cri.cn
    जापान के परमाणु विस्फोट पीड़ितों ने जापान-भारत परमाणु समझौते का विरोध किया
    2017-06-09 10:52:30 cri

    जापान के नागासाकी में परमाणु बम विस्फोट पीड़ितों ने 8 जून को जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पत्र भेजकर जापान-भारत परमाणु समझौते का विरोध किया ।

    नागासाकी के परमाणु विस्फोट पीड़ितों के 5 मंडलों ने जापानी संसद में जापान-भारत परमाणु समझौते का विरोध करने का पत्र सुनाया । इस पत्र में कहा गया है कि जापान-भारत परमाणु समझौते की पुष्टि से भारत को एक परमाणु हथियार प्राप्त देश माना गया है जिससे अंतर्राष्ट्रीय नैतिकता का उल्लंघन होता है ।

    जापानी संसद के सीनेट ने 7 जून को जापान-भारत परमाणु समझौते की पुष्टि की जिससे जापान, भारत को परमाणु बिजली संयंत्र का निर्यात कर सकेगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040