Web  hindi.cri.cn
    ली खछ्यांग और मर्केल ने संयुक्त प्रेस वार्ता में भाग लिया
    2017-06-02 16:17:28 cri

    जर्मनी की यात्रा कर रहे चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और जर्मन चांसलर एंजला मर्केल ने 1 जून की सुबह संयुक्त प्रेस वार्ता में भाग लिया ।

    ली खछ्यांग ने कहा कि वर्तमान विश्व में अस्थिरता और अनिश्चितता बढ़ने के बीच चीन और जर्मनी दोनों बहुपक्षवाद पर कायम रहकर वर्तमान अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की सुरक्षा करते हैं,अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मापदंडों और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ)के नियमों समेत विभिन्न देशों के आपस में संपन्न समानताओं का पालन करते हैं और व्यापार व पूंजी निवेश के सरलीकरण का समर्थन करते हैं ।यूरोपीय संघ को विश्व व्यापार संगठन में चीन की हिस्सेदारी संधि की 15वीं धारा को लागू करना चाहिए ।अन्यायपूर्ण व्यापार के प्रति नये नियम बनाते समय डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों पर कायम रहना चाहिए ।

    जर्मन चांसलर मर्केल ने कहा कि जर्मनी और चीन डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों और नियमों का समर्थन करते हैं ।जर्मनी के विचार में यूरोपीय संघ को विश्व व्यापार संगठन में चीन की हिस्सेदारी संधि की 15वीं धारा में निर्धारित कर्तव्यों का पालन कर डब्ल्यूटीओ के नियमों के अनुरूप सभी देशों के लिए समान और चीन के प्रति भेदभाव रहित समाधान योजना ढूंढनी चाहिए ।

    आशा है कि यूरोप और चीन के बीच द्विपक्षीय पूंजी निवेश समझौते की वार्ता में प्रगति प्राप्त होगी ।

    (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040